The Lallantop

कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पार कर रहे गुजराती परिवार की मौत, नदी में पलट गई नाव

पुलिस का कहना है कि परिवार अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर रहा था.

Advertisement
post-main-image
गुजराती परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)

अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर (US Canada Border) पर 8 लोगों के शव मिले हैं. पता चला है कि इनमें से चार लोग भारतीय (Four Indians Died) हैं और वो एक ही परिवार के सदस्य हैं. चारों गुजरात में मेहसाणा के रहने वाले थे. कहा जा रहा है कि आठों लोगों की मौत अवैध तरीके से बॉर्डर पार करते वक्त नदी में डूबने से हुई है. उनकी नाव नदी में पलट गई थी.

Advertisement

घटना क्यूबेक-ओंटेरियो सीमा के पास सेंट लॉरेंस नदी की है. जगह का नाम Akwesasne है. वहां की पुलिस को शुक्रवार, 31 मार्च को नदी किनारे दलदल से पहले पांच वयस्कों और एक बच्चे का शव मिला. कुछ देर बाद एक और बच्चे और एक वयस्क महिला का शव मिला.

फरवरी में कनाडा गए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबाकि, चार भारतीय मृतकों की पहचान 50 साल के प्रवीण चौधरी, उनकी पत्नी 45 साल की दीक्षा, 20 साल के बेटे मीत और 23 साल की बेटी विधि के रूप में हुई है. वो मेहसाणा के मानेकपुरा गांव के रहने वाले थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवार फरवरी में विजिटर वीजा पर कनाडा गया था.

Advertisement

मानेकपुर गांव के निवासी जसुभाई चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा,

दो महीने पहले मेरा भाई-भाभी अपने दो बच्चों के साथ विजिटर वीजा पर कनाडा गए थे. कल सुबह मुझे पता चला कि कनाडा में एक भारतीय परिवार के सदस्यों की मौत हो गई. मैंने अपने भाई से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया.

राज्य के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी ने संवाददाताओं से कहा,

Advertisement

सरकार को पीड़ितों के शव यहां वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए. ये बेहद दुखद घटना है. 

बाकी मृतक रोमानिया से थे

पुलिस का कहना है कि मरने वालों में बाकी लोग रोमानिया के एक परिवार के सदस्य हैं. उनमें 28 साल के फ्लोरिन, 28 साल की क्रिस्टीना और उनके दो बच्चे शामिल हैं. एक की उम्र तीन साल और दूसरे की एक साल थी. उनके पास कनाडा के पासपोर्ट भी मिले हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सभी लोग कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से एंटर करने की कोशिश कर रहे थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां की पुलिस का कहना है कि इस साल जनवरी से मोहॉक क्षेत्र के जरिए कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की 48 घटनाएं सामने आई हैं. उनमें से ज्यादातर भारतीय या रोमानियाई मूल के हैं. जनवरी 2022 में कनाडा-अमेरिका सीमा के पास मैनिटोबा में एक बच्चे समेत चार भारतीयों के शव जमे हुए पाए गए थे. फिर अप्रैल 2022 में छह भारतीय नागरिकों को सेंट रेजिस नदी में एक डूबती हुई नाव से बचाया गया था. 

वीडियो: कनाडा पढ़ने गए स्टूडेंट्स के डॉक्युमेंट्स चेक हुए तो खुल गया फ्रॉड

Advertisement