The Lallantop

लड़की को कूड़े में मिल गया ओलंपिक गोल्ड!

ये मेडल है ओलंपियन जोई जैकोबी का.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
यहां हम एक-एक ओलंपिक गोल्ड का पलकें बिछाकर इंतजार करते हैं. और इसी दुनिया में ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर लोग कूड़े में ओलंपिक मेडल पा जाते हैं. एक 7 साल की लड़की सवेरे-सवेरे निकली थी टहलने के लिए. लड़की का नाम है क्लोई स्मिथ. उसने कूड़े में पड़ी कोई चमकती हुई चीज देखी. उसने पास जाकर देखा तो वो एक मेडल था. उसने मेडल उठा लिया. फिर पता चला कि ये मेडल है ओलंपियन जोई जैकोबी का.
_7d8b8364-6e59-11e6-93fb-3c3e574fb2a6
क्लोई स्मिथ, जोई जैकोबी के साथ


जोई जैकोबी ने 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में कैनोई डबल स्लैलोम इवेंट में ये गोल्ड जीता था. कैनोई स्लैलोम एक खेल होता है, जिसमें नाव चलानी होती है तेजी से. वो भी नाव के अंदर घुसके. और डबल इसलिए लगा हुआ है इसमें क्योंकि इस इवेंट में दो खिलाड़ी नाव चलाते हैं. फोटो देखो समझ आएगा-
Canoe-Slalom-Men-Double-02
कैनोई डबल स्लैलोम


वैसे ये तो नहीं पता कि क्यों ये खिलाड़ी ओलंपिक मेडल कार में रखकर घूमता था. पर जून में किसी ने इसकी कार में घुसकर ये गोल्ड मेडल चुरा लिया था. इसके बाद जैकोबी ने सोशल मीडिया पर मेडल खोने का जिक्र करते हुए एक पोस्ट ड़ाला था. जब ये मेडल उन्हें क्लोई के पास होने का पता चला तो वो उसके घर गए और उससे अपना मेडल लेकर आए.
सा्ोत
क्लोई ने जब वो मेडल स्मिथ को लौटा दिया. स्मिथ को जैकोबी ने थैंक्यू तो बोला ही, साथ ही उससे वादा किया कि वो उसके स्कूल जाएंगे और उसकी इस अच्छाई के बारे में उसके क्लासमेट्स को भी बताएंगे.
जाूाेोल क्लोई के क्लासमेट्स से मिलते जैकोबी


इसलिए जैकोबी अपना प्रॉमिस पूरा करने क्लोई के स्कूल गए और उसके क्लासमेट से भी मिले. क्लोई कक्षा एक में पढ़ती है. जैकोबी उसके स्कूल अपना मेडल भी साथ लेकर गए थे और उसकी सारी क्लास को क्लोई की इस अच्छाई के बारे में उन्होंने बताया.
वैसे ये भी मानना ही पड़ेगा कि वो अमेरिका है. उसके पास 1,022 गोल्ड हैं. तभी न ऐसा होता है कि गोल्ड कूड़े में पड़ा मिल जाता है. इंडिया के पास कुल मिलाए 9 ही हैं तो अगर एक भी इधर-उधर हुआ, मच जाएगा गदर.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement