The Lallantop

माला से नोट छीनकर भागा चोर, शादी छोड़ दूल्हे ने उसे दौड़ा लिया, पहले कूटा फिर...वीडियो गजब वायरल है!

सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो वायरल है. जहां कथित तौर पर एक दूल्हे के गले से नोट छीन लिया गया. जिसके बाद दूल्हे ने उसे पकड़कर पीट दिया.

Advertisement
post-main-image
मेरठ में दूल्हे का चोर को पीटते हुए वीडियो वायरल (फोटो: X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसकी शुरुआत में एक शख्स चलते हुए लोडर (पिक अप) पर लटका हुआ नजर आ रहा है. फिर वो शख्स गाड़ी के अंदर घुसता है और ड्राइवर को निकालकर दमभर कूटता है. लेकिन इस वीडियो में एक चीज बेहद खास है. पिटाई करने वाला शख्स शादी के लिबास में नजर आ रहा है. उसके सिर पर लाल रंग की टोपी है और गले में पैसों की माला है. यानी पूरा दूल्हे वाला गेटअप (Viral Video of Groom).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला यूपी के मेरठ (Meerut Viral Video) के डुमरावली का है. जहां एक दूल्हा घुड़चढ़ी के बाद मंदिर जा रहा था. तभी पीछे से एक शख्स दौड़ता हुआ आया और दूल्हे के गले की माला से एक नोट खींच भाग गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, वो शख्स अपनी लोडर को लेकर वहां से फरार हो चुका था. उसकी इस हरकत से दूल्हा इस कदर नाराज हुआ कि खुद ही उसे सबक सीखाने की ठानी.

Advertisement

एक बाइक वाले की मदद से उसने चोर का पीछा किया और जान की बाजी लगाते हुए वो चलती गाड़ी पर लटक गया. फिर धीरे धीरे वो गाड़ी की खिड़की से अंदर जा घुसा. गाड़ी रुकने के बाद उस शख्स ने कथित चोर को नीचे उतारा और उसकी पिटाई करने लगा. इस दौरान कुछ और लोग वहां आ गए और दूल्हे के साथ मिलकर उन्होंने भी उस शख्स की पिटाई की. हालांकि बाद में ड्राइवर को छोड़ दिया गया. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत के शख्स ने बिना छुट्टी लिए शादी कर ली, ऐसी जुगाड़ देख छुट्टी न देने वाला बॉस भी हैरान होगा!

आरोपी ड्राइवर ने किया इनकार

वहीं, आरोपी ड्राइवर ने पैसे छीनकर भागने की बात से इनकार किया है. ड्राइवर के मुताबिक कथित तौर पर दूल्हे को गाड़ी टच हो गई थी, जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई की. इस बारे में जब गाड़ी पर दिख रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मोबाइल नंबर कॉल किया गया तो बताया गया कि पूरा मामला 23 नवंबर, शनिवार  का है. जब उनका ड्राइवर जगपाल गाड़ी लेकर आ रहा था. इस बीच एक बारात निकल रही थी. संचालक के मुताबिक दूल्हे का आरोप था कि गाड़ी उसको टच हो गई और ड्राइवर को पता नहीं चला. जिसके बाद दूल्हे पक्ष के लोगों ने पीछा करते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके साथ काफी मारपीट की. संचालक के मुताबिक पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

Advertisement

 

वीडियो: दुल्हन के घरवालो ने बैंड के पैसे नहीं दिए तो दूल्हा शादी ही छोड़कर चला गया

Advertisement