The Lallantop

यूपी बोर्ड में 97.80% अंक लाकर टॉपर बने शुभ चपरा ने दूसरे छात्रों के लिए क्या कहा?

शुभ चपरा ने बताया कि परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया. आगे क्या करने वाले हैं ये भी बताया.

Advertisement
post-main-image
महोबा के शुभ चपरा ने इंटर टॉप किया है. (फोटो: आजतक)

इस साल यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में महोबा के शुभ चपरा ने टॉप किया है. शुभ ने 500 में से 489 नंबर यानी 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरी पोजिशन पर दो छात्र हैं. पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका. दोनों को 97.20 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं. वहीं तीसरी पोजिशन पर तीन लोग प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया हैं, जिन्होंने 97 पर्सेंट अंक हासिल किए हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
'हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई की'

शुभ चपरा महोबा के चरखारी कस्बे के रहने वाले हैं. आजतक के नाहिद अंसारी से बातचीत में उन्होंने शुभ ने बताया कि वो सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं. उनके स्कूल का नाम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है. शुभ का कहना है कि उन्होंने हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. साल भर रिवीजन किया और पढ़ाई के लिए यूट्यूब का भी इस्तेमाल किया.

इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और दो भाइयों को देते हुए शुभ ने कहा,

Advertisement

“पूरे परिवार ने मेरी बहुत मदद की है. हौसला बढ़ाया है, जिससे आज प्रदेश में टॉप करना संभव हो सका है. आगे मैं सिविल सर्विस की तैयारी करके देश की सेवा करना चाहता हूं.”

शुभ चपरा के पिता सुरेंद्र चपरा बिजनेसमैन हैं. उनका बिजनेस चरखारी कस्बे में ही है. उनकी मां होम मेकर हैं और दोनों भाई टीचर हैं. 

'कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती'

शुभ अपने जूनियरों के लिए संदेश देते हुए कहते हैं,

Advertisement

"तैयारी करते रहिए, कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती है. पढ़ाई में लगातार मेहनत करते रहिए. एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. रिजल्ट अच्छा आएगा."

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल को 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. 

इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 75.52 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल की तरह, इस साल भी छात्राओं का पासिंग पर्सेंट छात्रों से ज्यादा है. इस साल 69.34 पर्सेंट छात्रों ने परीक्षा पास की है, जबकि छात्राओं का पासिंग पर्सेंट 83% है.

वीडियो: आईएएस अधिकारी ने बताया, 10वीं में कम नंबर आए और इससे कितना फर्क पड़ा?

Advertisement