The Lallantop

'टोंटी चोर, गुंडे...', BJP ने गाना निकाला तो सपा ने CM योगी का नाम ले क्या याद दिलाया?

समाजवादी पार्टी ऐसा जवाब देगी, किसने सोचा था.

Advertisement
post-main-image
यूपी बीजेपी ने वीडियो सॉन्ग जारी किया (फोटो- वीडिया स्क्रीनशॉट)

“गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए..”

Advertisement

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने कैंपेन की शुरुआत (UP BJP new Campaign song) इस गीत के साथ की है. यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए”, कैप्शन के साथ. निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर इस कैंपेन सॉन्ग के साथ निशाना साधा है.

Advertisement

गाने की आगे की लाइन में सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है. गाने की एक लाइन कहती है,

“यूपी को जिसने लूटा वो नेता तुम्हीं थे. जेपी के सपने तोड़ते वो बेटा तुम्ही थे.”

यही नहीं, वीडियो में माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को भी दिखाया गया है. समाजवादी पार्टी पर इन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं टोंटी चुराने, दंगा कराने, और अपराध फैलाने जैसे आरोप भी बीजेपी की तरफ से लगाए गए हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी में निकाय चुनाव से पहले जारी हुआ बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग चुनाव में प्रचार वाहनों पर भी दिखाया जाएगा.

समाजवादी पार्टी ने दिया जवाब

निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के कैंपेन सॉन्ग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से जवाब दिया गया है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं.”

समाजवादी पार्टी की तरफ से आगे कहा गया कि ये सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं, बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं. सपा ने जवाब देते हुए आगे कहा,

“इसी मानसिकता के कारण योगी की बीजेपी सरकार दलितों और वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है.”

उत्तर प्रदेश में दो चरण में नगर निकाय चुनाव होंगे. 4 मई को पहले और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. नतीजे 13 मई को आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. पिछली बार 3.35 करोडड मतदाताओं ने वोट डाला था. 

वीडियो: CM योगी ने यूपी में ईद की नमाज़ को लेकर अब क्या कह दिया?

Advertisement