बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद? ऐसा बोलने से पहले ये खबर पढ़ लें. क्योंकि अदरक का तो पता नहीं, बंदर चीनी का स्वाद बराबर जानते हैं. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (ALIGARH, UP) में बंदर पूरी 1137 क्विंटल (113700 किलो) चीनी चट कर गए (Monkeys ate sugar). जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. फुर्ती तो देखिए ये काम महज एक महीने में हुआ है. लेकिन एक सवाल ये कि इसकी भरपाई कौन करेगा? बंदर तो चेक में दस्तखत कर नहीं सकते हैं.
यूपी: गोदाम से बंदर खा गए 1 लाख किलो से ज्यादा चीनी, कीमत 35 लाख! ये खबर दिमाग भन्ना देगी
बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2023 तक चीनी का स्टॉक ठीक पाया गया था. 29 फरवरी 2024 को करीब 1538 क्विंटल चीनी स्टॉक में थी. मगर 31 मार्च को जज्बात ही बदल गए. पता चला कि स्टॉक घटकर 410 क्विंटल बचा.
.webp?width=360)
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, यूपी के अलीगढ़ की साथा चीनी मिल साल 2021 के बाद से नहीं चल रही थी. पर उसमें बची हुई चीनी का स्टॉक था. फिर एक दिन मिल में जिला लेखा अधिकारी, पंचायत लेखा समिति और सहकारी समितियों की टीम पहुंची. टीम ने मिल में चीनी की ऑडिट किया.
तो पता चला कि एक महीने के हिसाब में 1137 क्विंटल चीनी का अता पता नहीं है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2023 तक चीनी का स्टॉक ठीक पाया गया था. वहीं 29 फरवरी 2024 को करीब 1538 क्विंटल चीनी स्टॉक में थी. मगर 31 मार्च को जज्बात ही बदल गए. पता चला कि स्टॉक घटकर 410 क्विंटल बचा.
ये भी पढ़ें:‘बोली सोनू बीड़ी देना... ’ सुनसान जंगल में कोई नाम लेता है, ये भूत है या अपना ही दिमाग?
बंदर बने दोषी!मालूम चला कि 1137 क्विंटल चीनी का हिसाब नहीं है. पर चीनी एक महीने में गई कहां? जब संबंधित अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया, तो वजह बताई गई, बारिश और बंदर. कहा गया कि मिल में बंदर बहुत संख्या में हैं. उन्होंने ही इसे अंजाम दिया है. गनीमत है कि अलीगढ़ में बंदरों को डायबिटीज होने के मामले नहीं आए हैं.
खैर अधिकारियों को बारिश और बंदरों की बात जमी नहीं. कहा जा रहा है कि ना तो फरवरी में इतनी बारिश हुई थी. और 1137 क्विंटल चीनी बंदरों ने चट की होगी ये बात भी ऑडिट टीम के गले नहीं उतरी.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, बताया तो ये भी जा रहा है कि मार्च का बचा हुआ स्टॉक भी कागज पर ही है. मौके पर ये स्टॉक भी गुम था. जिसके बारे में भी गोदाम के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए.
गायब चीनी की भरपाई कौन करेगा ?अभी के हिसाब से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत लगाकर चीनी का हिसाब किया गया. तो पता चला कि गायब चीनी की कीमत करीब 35 लाख 24 हजार है. लेकिन इस हिसाब की भरपाई कौन करेगा?
ऑडिट में इस घपले के दोषी अधिकारियों के माना गया है. ये भी कहा जा रहा है कि इन्हीं 6 अधिकारियों को गायब चीनी से हुआ नुकसान वसूला जाएगा.
वीडियो: सेहत: मंकी फीवर क्या है? कर्नाटक में हो चुकी हैं 2 मौतें, सामने आए हैं 100 से ज्यादा मामले