दाल की कीमतों पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का एक बयान बहस का मुद्दा बन गया है. वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कह दिया कि कहीं भी दाल की कीमत 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा नहीं है. इस पर मीडिया की तरफ से पूछा गया कि वो किस जगह की बात कर रहे हैं तो कृषि मंत्री और उनके साथ बैठे सहयोगी हंसने लगे. इस प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है.
यूपी के कृषि मंत्री का दावा, "दाल की कीमत 100 रुपये किलो से ज्यादा नहीं", सच क्या है?
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के दावे पर वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने पूछा कि वो कम से कम एक जगह का नाम बता दें, जहां दाल इस भाव में मिल रही है. इस पर उत्तर देने के बजाय वे हंसने लगे. उनके साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी हंसते दिखे.
.webp?width=360)
मंगलवार, 9 जुलाई के दिन लखनऊ के लोकभवन में नेचुरल फार्मिंग डेवलपमेंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. जहां कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे. इस दौरान दाल पर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री कहने लगे,
“आप गलत सूचना दे रहे हैं. दाल की कीमत कहीं भी 100 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं है.”
मंत्री के दावे पर वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने पूछा कि वो कम से कम एक जगह का नाम बता दें, जहां दाल इस भाव में मिल रही है. इस पर उत्तर देने के बजाय वे हंसने लगे. उनके साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी हंसने लगे.
क्या है दाल के असली दाम?दाल कई प्रकार की होती है. दाम भी अलग-अलग हैं. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक 9 जुलाई के दिन दालों की कीमत कुछ इस प्रकार है-
- चने की दाल - 89.24 रुपये
- तुअर/अरहर की दाल - 167.38 रुपये
- उड़द की दाल - 127.73 रुपये
- मूंग की दाल - 118.98 रुपये
- मसूर की दाल - 94.31 रुपये

यही नहीं, एक साल पहले जुलाई 2023 में दालों की कीमत देखिए,
- चने की दाल - 73.11 रुपये
- तुअर/अरहर की दाल - 133.71 रुपये
- उड़द की दाल - 112.99 रुपये
- मूंग की दाल - 109.58 रुपये
- मसूर की दाल - 91.18 रुपये
खाने की चीजों की बढ़ती कीमतें आम लोगों को बिल्कुल नहीं सुहातीं. जाहिर है दाल की कीमतों पर यूपी के कृषि मंत्री का बयान उनके गले नहीं उतरा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर ने किराने की दुकान से खरीदी दाल का बिल शेयर कर दिया, तो कुछ कृषि मंत्री पर तंज कसने लगे. आपके इलाके में दालें किस कीमत पर मिल रही हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
वीडियो: 'जवान' की तारीफ में इंडिया की सबसे वॉइलेंट फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?