The Lallantop

'कांग्रेस सरकार में बिजली नहीं मिली, इसलिए आबादी बढ़ गई'- लोगों से बोले केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये बेतुका बयान दिया है

post-main-image
प्रह्लाद जोशी (फोटो सोर्स- इंडिया टुडे)

देश की जनसंख्या बहुत है. और ये चिंता का मुद्दा भी है. लेकिन क्या इसकी वजह बिजली की कम सप्लाई भी हो सकती है? ये लॉजिक बीजेपी सरकार (BJP Government) में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने दिया है. उनका दावा है कि कांग्रेस (Congress) ने अपने शासन में बिजली कम दी जिसके चलते देश की आबादी बढ़ी है.

प्रह्लाद जोशी क्या बोले?

असल में कर्नाटक के लिए साल 2023 चुनावी साल है. आगामी मई महीने में यहां विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. जनता से चुनावी वादे भी कर रही हैं. कर्नाटक कांग्रेस ने भी साल की शुरुआत में राज्य व्यापी बस यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के दौरान कर्नाटक कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीते तो 200 यूनिट तक फ़्री बिजली देंगे.

इसी वादे के पलटवार में जोशी ने ये नया लॉजिक दे दिया. उनका कहना है कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान बिजली नहीं दी, जिसके चलते जनसंख्या में वृद्धि हुई.

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक गुरूवार, 9 मार्च को प्रह्लाद जोशी कर्नाटक में बोले,

“अब कांग्रेस कह रही है कि वे मुफ़्त बिजली देंगे. क्या आपको भरोसा है कि वे फ्री बिजली देंगे? उनके शासनकाल में वो कभी बिजली नहीं दिया करते थे. वे गांवों में कभी बिजली की आपूर्ति नहीं करते थे. जबसे PM मोदी सत्ता में आए, हम (BJP) 24 घंटे बिजली देने में सक्षम हैं.”

उन्होंने आगे जोड़ा,

"चूंकि वे (कांग्रेस) कम बिजली दिया करते थे, इसलिए हमारी जनसंख्या बढ़ी है."

कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर प्रह्लाद जोशी लगातार कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. इसके पहले मंगलवार, 7 मार्च को उन्होंने कहा था कि लंबे वक़्त से सत्ता से बाहर रहने के चलते कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है.

वीडियो: संजय राउत चीन का नाम लेकर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले, बयान वायरल हो रहा