The Lallantop

20 साल के लड़के ने जीती 80 करोड़ की लॉटरी, फिर नाली साफ करने निकल गया

जेम्स ने क्रिसमस पर नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (लगभग 12,724 रुपये) जीते थे. इन पैसों से उसने और लॉटरी टिकट खरीदे. इसका फायदा उसे 75 लाख पाउंड (79.84 करोड़ रुपये) का लोट्टो जैकपॉट जीतकर मिला.

Advertisement
post-main-image
ब्रिटेन के लड़के ने जीती करोड़ों रुपये की लॉटरी. (फोटो - मेट्रो)

‘हेरा-फेरी’ फिल्म का एक एक गाना था - ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.’ किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा पैसे या खुशी मिलने पर इस कहावत का इस्तेमाल होता है. ऐसा ही ब्रिटेन के रहने वाले एक लड़के के साथ भी हुआ, जिसने करीब 80 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. मजेदार बात ये है कि लॉटरी जीतने के बाद वो नालियों को साफ (UK Man wins 80 Crore lotter) करने निकल गया. ऐसा उसने क्यों किया, आगे बताते हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भयंकर लॉटरी लगी

The Metro की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स क्लाकर्सन (James Clarkson) नाम के लड़के ने ये लॉटरी जीती है. उसकी उम्र 20 साल है. वो ट्रेनी गैस इंजीनियर है. जेम्स ने क्रिसमस पर नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (लगभग 12,724 रुपये) जीते थे. इन पैसों से उसने और लॉटरी टिकट खरीदे. इसका फायदा उसे 75 लाख पाउंड (79.84 करोड़ रुपये) का लोट्टो जैकपॉट जीतकर मिला.

जेम्स ने मेट्रो को इंटरव्यू में बताया,

Advertisement

“मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था. बर्फबारी देखने के लिए मैं जल्दी उठा था, तभी मैंने मैसेज देखा कि मैं नेशनल लॉटरी ऐप पर जीत गया हूं. मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हुआ था. मुझे लगा मैं सपना देख रहा हूं. सुबह के 7:30 बजे थे, इसलिए सभी सो रहे थे. मुझे लगा कि मेरे पिता इस समय जाग गए होंगे, इसलिए मैंने उन्हें कॉल किया. उन्होंने कहा कि तुम घर आओ, फिर इसे देखते हैं. मैं घर पहुंचा. इसके बाद मेरे परिवार के सभी लोग फोन के सामने बैठ गए. सुबह 9 बजे जैसे ही नेशनल लॉटरी लाइन खुली, मैंने उन्हें फोन किया. उन्होंने कंफर्म किया कि मैंने ही लॉटरी जीती है.”

कमाल की बात है कि लॉटरी जीतने के बाद भी जेम्स प्रॉपर्टी मेंटेनेंस के काम में वापस लग गए. उन्होंने कहा कि लॉटरी जीतने के बाद वे ठंड में रुकी हुई नालियों को साफ करने के काम पर लग गए. उन्होंने बताया, 

“मैं काम करना बंद नहीं करूंगा. साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान दूंगा. मैं अभी बहुत छोटा हूं.”

Advertisement
शख्स ने जीते 9 करोड़

लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने की खबर कोई नई नहीं है. CBS News न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में एक शख्स ने 10 लाख डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) जीते थे. उस व्यक्ति ने इस जीत को क्रिसमस से पहले का गिफ्ट बताया था. गजब की बात ये है कि उसने ये टिकट सिर्फ एक डॉलर में खरीदा था. और अचानक वो करोड़पति बन गया.

वीडियो: खर्चा पानी: चीन छोड़ने वाली हैं 50 अमेरिकी कंपनियां, भारत की लॉटरी?

Advertisement