The Lallantop

अमित शाह का फर्जी भतीजा बन सबको ठगने वाला गिरफ्तार

और इसकी वजह चोर की गर्लफ्रेंड का शाह सरनेम के आदमी से शादी करना है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक चिरकुट अमित शाह को चाचू बता दुनिया को ठग गया. वो भी पता है किसकी खातिर, गर्लफ्रेंड की खातिर. उज्जैन पुलिस ने एक आदमी को अरेस्ट किया है. वो लोगों को अमित शाह का भतीजा बनकर ठगता था. हाल ही में वो बीजेपी के एक एमएलए से 65 हजार रुपये और स्मार्टफोन ठग ले गया. इस लड़के का नाम असली नाम है यश अमीन.  लेकिन लोगों को ठगने के लिए नाम रखा, विराज शाह. सबको लूटते बख्त बोलता, जानता नहीं मेरा चाचा कौन है. दरअसल ये बंदा अमित शाह को अपना चाचा बताता था.  गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है. अच्छा-खासा बंदा था. एक दिन आशिकी में पड़ गया. सबकुछ सही चल रहा था. फिर एक दिन गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ. गर्लफ्रेंड ने शाह सरनेम वाले बंदे से शादी कर ली. इसी बात की खुन्नस निकालने के लिए उसने पहले अपना नाम यश से विराज शाह किया. और फिर लोगों को ठगने के धंधे में जुट गया. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, विराज शाह उर्फ यश अमीन ने  मोटी मछली फंसाने का आइडिया खोपड़िया में फिट किया. और वो साउथ उज्जैन के एसोसिएट एमएलए नरेश शर्मा को जाल में फंसा ले गया. लेकिन ये जाल उसके लिए भी जाल साबित हुआ. बंदा खुद भी फंस गया उज्जैन पुलिस के जाल में. फटाक से पुलिस ने पकड़ लिया है. 12 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है. वहीं निकेलगी शाहगीरी. पूछताछ में पता चला कि लौंडा माहिर खिलाड़ी हैं अपने फील्ड का. राजस्थान, गुजरात, केरल और महाराष्ट्र तक लोगों को चूना लगा चुका है. घर पर किसी से बनती नहीं थी इसकी. इसलिए घरवालों ने साल 2012 में इससे सारे कनेक्शन पर कैंची चला दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement