The Lallantop

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपियों की धरपकड़ की खबर के बीच उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement
post-main-image
उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (तस्वीरें- आजतक)

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की हत्या से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. राजस्थान पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. इंडिया टुडे/आजतक पर दोनों आरोपियों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज अख्तारी और मोहम्मद गोस को पुलिस की गिरफ्त में देखा जा सकता है. खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. बताया गया है कि पुलिस ने उनको राजस्थान के राजसमंद जिले से पकड़ा है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक ये सनसनीखेज वारदात 28 जून को शाम ढलने से पहले हुई. आरोपी मोहम्मद रियाज़ अख्तारी और मोहम्मद गौस कन्हैयालाल की दुकान में घुसे. कन्हैयालाल दर्जी का काम करते थे. आरोपियों ने नाप देने के बहाने धारदार हथियार से उनकी हत्या की है. बाद में उन्होंने हत्या का और उसे अंजाम देने की बात खुद बताते हुए वीडियो जारी किया. बताया गया है कि इन दोनों ने कथित रूप से निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या की है. पिछले महीने नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर काफी बड़ा हंगामा हुआ था.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा ने राजस्थान पुलिस के अधिकारी गजेंद्र सिंह से बात की. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ही दोनों आरोपियों को राजसमंद में पकड़ा. गजेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार थे. उन्हें नाकाबंदी के दौरान हिरासत में लिया गया था. वहां से दोनों को उदयपुर लाया जा रहा है. इस बीच खबरें चल रही हैं कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

कन्‍हैया लाल की हत्‍या का एक आरोपी मोहम्‍मद रियाज राजस्थान के ही भीलवाड़ा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि वो पिछले 21 साल से उदयपुर में रह रहा था. हत्या की खबर सामने आने के बाद भीलवाड़ा में पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं.

इस बीच, घटना को लेकर उदयपुर में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. हत्या की जानकारी सामने आने के थोड़ी ही देर बाद इलाके की सड़कों पर भीड़ उतर आई. लोग नारेबाजी करने लगे. माहौल को देखते हुए उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है. इसके अलावा उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये अगले आदेश तक जारी रहेगा.

इंडिया टुडे/आजतक की खबर के मुताबिक आरोपी मोहम्मद रियाज़ ने 11 दिन पहले एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में रियाज़ कह रहा है कि वो इस वीडियो को तब जारी करेगा जिस दिन वो ‘अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले का सिर कलम कर देगा’. वीडियो में रियाज दूसरों को भी हत्या के लिए उकसा रहा है.

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement