The Lallantop

वियतनाम में सुपर टाइफून यागी का कहर, 80 से ज्यादा लोगों की मौत, बिजली-फोन सब ठप

टाइफून यागी वियतनाम में पिछले 30 वर्षों में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है. तूफान की वजह से देश के 15 लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
वियतनाम की ओर बढ़ने से पहले टाइफून यागी दक्षिणी चीन और फिलीपींस पहुंचा था. यागी के कहर से इन देशों में 24 लोगों की जान गई है. (फोटो- AP)

वियतनाम में आए तूफान में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 7 सितंबर को आए सुपर टाइफून यागी (Vietnam hit by Super Typhoon Yagi) के कारण देश में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. टाइफून के कहर के बाद देश में लगभग 15 लाख लोग बिजली से वंचित हैं. आंधी-तूफान के बाद 64 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान की वजह से उत्तर वियतनाम के कई प्रांतों में हजारों लोग घरों की छतों पर फंसे हुए हैं. लोग सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तूफान में अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार टाइफून यागी वियतनाम में पिछले 30 वर्षों में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है. तूफान की वजह से देश के 15 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.

tree
टाइफून यागी के कारण सड़क पर उखड़ा पड़ा पेड़.

देश के फु थो प्रांत में 9 सितंबर के दिन 375 मीटर लंबा फोंग चाऊ पुल टूट गया था. जिसके कारण कम से कम 10 वाहन रेड नदी में गिर गए. जिसके बाद से इलाके में बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुल का एक हिस्सा अभी भी खड़ा है. यहां तक पहुंचने के लिए एक पंटून पुल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
bridge
375 मीटर लंबा फोंग चाऊ पुल टूट गया.

सरकार ने अब तक 18 उत्तरी प्रांतों के लिए बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. बीबीसी में छपी रिपोर्ट बताती है कि 10 सितंबर की सुबह थाई न्गुयेन और येन बाई प्रांत के कुछ हिस्सों में कई एक मंजिला मकान पूरी तरह जलमग्न हो गए. जिस वक्त घटना हुई इन घरों में रहने वाले लोग मदद के लिए छतों पर इंतजार कर रहे थे.

women
वियतनाम के हनोई में तूफान यागी के बाद एक महिला सड़क पर नाव चलाती हुई.

वियतनाम की ओर बढ़ने से पहले टाइफून यागी दक्षिणी चीन और फिलीपींस पहुंचा था. यागी के कहर से इन देशों में 24 लोगों की जान गई है.

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने इमरजेंसी सहायता पैकेज की घोषणा भी की है. सराकर ने सेना को रेस्क्यू और रिकवरी के प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. टाइफून यागी ने उत्तरी वियतनाम के औद्योगिक केंद्रों में भी व्यवधान पैदा किया है, जिसके कारण कई कारखानों में बिजली गुल होने की खबर है.

Advertisement
submerged
वियतनाम के बाक गियांग प्रांत में तूफ़ान यागी के कारण आई बाढ़ से कई घर जलमग्न हो गए.

वियतनाम के कई इलाकों में टेलिकॉम सेवा भी ठप हो गई है. पिछले 48 घंटों में उत्तरी क्षेत्रों में 208 से 433 मिमी के बीच वर्षा होने के बाद वियतनाम की मौसम विभाग एजेंसी ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण खतरे की चेतावनी भी जारी की है.

वीडियो: दुनियादारी: वियतनाम में सबसे बड़ा फ्रॉड करने वाली बिजनेस टाइकून को फांसी की सजा, माजरा क्या है?

Advertisement