The Lallantop

प्रदूषण पर जरूरी मीटिंग छोड़कर इंदौर में जलेबी-पोहा उड़ा रहे थे गौतम गंभीर, AAP ने घेरा

लोग कह रहे, 'सांसद महोदय सिर्फ नाम के 'गंभीर' हैं.'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदूषण पर जमकर राजनीति हो रही है. प्रदूषण को लेकर संसद की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई तो सिर्फ 4 सांसद पहुंचे. इस मीटिंग में 25 सांसदों को बुलाया गया था. कई सीनियर अधिकारियों के नहीं पहुंचने की वजह से दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के मामले पर बातचीत नहीं हो सकी. इंडिया टुडे की रिपोर्टर प्रीति चौधरी का ट्वीट देखिए. इस बैठक में न पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी रहे. 14 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और गंभीर वहीं कमेंट्री करने पहुंचे हैं. अब इसी मसले पर ट्विटर पर उनकी जम कर ट्रोलिंग हो रही है. #ShameOnGautamBambhir इंडिया में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. 15 नवंबर की सुबह पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया जिसमें गौतम गंभीर पोहा और जलेबी खाते दिखे. ट्विटर पर लोग जमकर गंभीर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि गंभीर को अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों का कोई ख्याल नहीं है. उन्हें बस पैसे कमाने से मतलब हैं, दिल्ली के लोगों से नहीं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता भी गंभीर को घेर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने कई ट्वीट करके दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गंभीर की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो हफ्ते से जहरीली धुंध फैली हुई है. इस मसले पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बाद में गौतम गंभीर ने सफाई जारी की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य करवा रहे हैं और बड़े एयर प्यूरीफायर लगवाने पर विचार कर रहे हैं. मेरा मूल्यांकन मेरे द्वारा करवाए जा रहे काम के आधार पर किया जाना चाहिए. न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए.
वीडियो- तेजस एक्सप्रेस ने कमाई की, जबकि ट्रेन की कई सीट रोज़ खाली जाती हैं

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement