एक और है मितरों
अगर इत्तेफाक या शर्म की वजह से ये तस्वीरें डिलीट हो जाएं तो स्क्रीनशॉट पेश हैं.

दूसरा भी

इतने सारे लाइक्स और शेयर्स देखकर तय कर लो कि पगलुओं की जनसंख्या कितनी है. मामला ये है कि तस्वीर असली है. उसमें मुस्कराता हुआ फौजी भी असली है, लेकिन वो सियाचिन में नहीं खड़ा था. ये पिछले साल की तस्वीर है जो इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी. ये फोटो उसी आदमी की है जिसने अपलोड की, ये तो क्लियर नहीं है. लेकिन उसके साथ भी कुछ अच्छा नहीं हुआ है. कमेंट में एक सज्जन लिखते हैं कि फौजी बूटों में लंबी दूरी तक लगातार दौड़ने या ऊंचे चढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है. ऐसी हालत में हर कुछ मील बाद आपको जूतों से पैर बाहर निकालने होते हैं और मोजे बदलने होते हैं, नहीं तो पसीने की वजह से ऐसा हाल होता है. थैंक्यू अनऑफिशियल सुब्रमण्यम स्वामी, पब्लिक तक सच्चाई लाने के लिए.
जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि फ़ेक इतना ज्यादा हो गया है कि नेक को कोई पूछ ही नहीं रहा. आप पर है, अपने विवेक से चुन लो.
ये भी पढ़ें:
इस देश में जब एक लड़की अपने सामने लिंग हिलता हुआ देख रही होती है, हम मीम डिलीट करवा रहे होते हैं



















.webp)




