तो भाइयों बहनों और मितरों, फाइनली सरकार की तरफ से ऐलान हो गया है कि 200 रुपए के नोट आएंगे. छपाई धकापेल चल रही है. उम्मीद करो कि सितंबर में आ जाएंगे मार्केट में. 8 नवंबर, 2016 की रात प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी पर ऐलान किया था कि तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 के नोट काग़ज़ के टुकड़े बन गए हैं. वैसा ही 2000 के नोट के साथ हो सकता है. हालांकि ये पक्की जानकारी नहीं है. तो जब तक बंद न हो जाएं तब तक इस्तेमाल करो, बस जमा करके मत रख लेना. ज़िम्मेदार सरकारी महकमे को अगस्त तक डेडलाइन मिली है, उसे वो पूरा कर ले जायें और उससे पहले जितने 200 के नए नोट छपने हैं, छप जायें. तब इसे मार्केट में उतारा जाएगा. पिछली बार जब मार्केट में 2000 का नया नोट आया था, उन नोटों की छपाई में कुछ कमी आ गई थी, जिसकी वजह से आरबीआई और सरकार की प्लानिंग पर सवाल उठे थे. उनकी काफी छीछालेदर हुई थी. यहां सरकार वही गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहती है. नोटों की छपाई चल रही है. रिज़र्व बैंक की मैसूर और सालबोनी (वेस्ट बंगाल) मिंट में ये नोट छप रहे हैं. इस नए नोट में नए सिक्योरिटी फ़ीचर्स होंगे.
चिप होगी या नहीं, ऐसा कुछ नहीं कहा गया है इसलिए न्यूज़ चैनल्स खबर चलाने से पहले पुष्टि ज़रूर कर लें. :P इससे पहले व्हाट्सैप और उन सभी जगहों पर जहां फर्जी ख़बरें, कुछ तस्वीरें चलाई गईं. उनमें बताया गया कि नया छपने वाला नोट ऐसा होगा, वैसा होगा. सैम्पल यहां है.

इसके अलावा मौज लेने वाले भी आये. उनके नमूने इधर हैं:
इस खबर के लिए इनपुट्स देने के लिए इंडिया टुडे की जर्नलिस्ट देवीना गुप्ता का आभार.
ये भी पढ़ें:
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने भाषण में क्या कहा, पढ़ लो