The Lallantop

2015 में इनके बल्ले का रहा भौकाल

साल के टॉप 10 रनबांकुरों की लिस्ट आ गई है. और इस लिस्ट में एक भी इंडियन नहीं है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
साल 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट आ गई है. टेस्ट और वनडे दोनों जगह से भारतीयों के नाम गायब हैं. कोई भी इंडियन टॉप-10 में नही है. वनडे में केन विलियम्सन 1317 रन ठोंक ले टॉप पर रहे तो टेस्ट में एलिएस्टर कुक 13 1357 रन बनाकर अव्वल आए. भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 815 रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. जबकि टेस्ट में विराट कोहली ने. मात्र 640 रन. Lallantop batsman of the year वनडे के दस भौकाली केन विलियम्सन 26 मैच में 1317 रन. मार्टिन गुप्टिल 29 मैच में 1287 रन. एबी डीविलियर्स 20 मैच में 1193 रन. तिलकरत्ने दिलशान 22 मैच में 1100 रन. हाशिम अमला 23 मैच में 1062 रन. रोस टेलर 24 मैच में 1041 रन इयान मॉर्गन 25 मैच में 967 रन. सीन विलियम्स 26 मैच में 893 रन. फाफ डू प्लेसिस 20 मैच में 884 रन. कुमार संगकारा 14 मैच में 862 रन. 12360209_1492332634406908_2016761640505511313_n टेस्ट के दस धाकड़ एलिएस्टर कुक 13 मैचों में 1357 रन. जो रूट 13 मैच में 1288 रन. डेविड वार्नर 12 मैच में 1277 रन. स्टीवन स्मिथ 12 मैच में 1270 रन. केन विलियम्सन 8 मैच 1172 रन. एडम वॉग्स 11 मैच 922 रन. दिनेश चांदीमल 11 मैच 901 रन. एंजेलो मैथ्यूज 11 मैच 845 रन. युनिस खान 8 मैच 789 रन. दिमुथ करुणारत्ने 11 मैच 769 रन.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement