मुथप्पा राय. बेंगलुरु का डॉन, जिसकी 15 मई, 2020 को कैंसर से मौत हो गई थी. अब मुथप्पा की संपत्ति पर बवाल मचा है. उसके परिवार के ही भीतर. दरअसल, डॉन मुथप्पा राय ने दो शादियां की थीं. पहली शादी से दो बेटे हैं- रॉकी और रिकी. पत्नी रेखा के देहांत के बाद 2016 में हुई दूसरी शादी से कोई संतान नहीं थी. अब मुथप्पा की मौत के करीब तीन महीने बाद उसकी दूसरी बीवी अनुराधा ने रॉकी और रिकी को लीगल नोटिस भेजा है. कहा है कि उन्हें भी मुथप्पा की संपत्ति में एक-तिहाई हिस्सा मिलना चाहिए. प्राइम एरिया में हैं मुथप्पा की प्रॉपर्टी मुथप्पा की बेंगलुरु, मैसूर, मंड्या और शिमोगा जैसी जगहों पर प्रॉपर्टी हैं. इनमें से कुछ कृषि योग्य भूमि हैं और कुछ इंडस्ट्रियल लैंड. बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास भी ज़मीन है. यानी प्राइम एरिया में प्रॉपर्टीज़ हैं. 'न्यूज़-18' की ख़बर के मुताबिक, मुथप्पा के छह बैंक अकाउंट हैं, तमाम महंगी गाड़ियां हैं. अनुराधा ने इन सभी में 30 फीसदी हिस्सेदारी मांगी है. अनुराधा के वकील वीके हरीश का कहना है कि मुथप्पा ने अपनी वसीयत भी नहीं लिखी थी, इसलिए अब फैसला कोर्ट में होगा. बैंक कर्मचारी से बना था डॉन 1980 के दशक तक मुथप्पा एक बैंक कर्मचारी था. कहा जाता है कि उस वक्त कर्नाटक में अंडरवर्ल्ड डॉन जयराज का सिक्का चलता था. जयराज अपने काम के लिए मुथप्पा के पिता की ज़मीन कब्जाना चाहता था. विवाद बढ़ता गया. आख़िर 1990 में मुथप्पा ने जयराज की हत्या करवा दी. यहां से मुथप्पा अपराध की दुनिया में धमक बढ़ाता गया. उसका संपर्क दाऊद इब्राहिम तक से बताया जाता था. हत्या, जमीन कब्जाने समेत कई मामलों में मुथप्पा के ख़िलाफ गिरफ्तारी वारंट निकले. 2002 में उसे दुबई में गिरफ्तार कर भारत लाया गया. पर सबूतों के अभाव में कुछ साल बाद बरी हो गया.
कौन है यूपी का डॉन बदन सिंह बद्दो, जो ट्रक ड्राइवर से शातिर अपराधी बन गया
साउथ का डॉन, जिसकी मौत के बाद उसकी प्रॉपर्टी पर बवाल मचा है
मुथप्पा राय के परिवार के भीतर ही विवाद खड़ा हो गया है.
Advertisement

मुथप्पा राय 1980 के दशक तक बैंक कर्मचारी था. फिर अपराध की दुनिया में कदम रखा और कर्नाटक का डॉन बन गया. (फोटो- सोशल मीडिया)
Advertisement
Advertisement
Advertisement