The Lallantop

महिलाओं से रेप, पुरुषों की हत्या, अमेरिका जाने की चाह रखने वाले भारतीयों को क्या कुछ सहना पड़ता है

हजारों भारतीय हर साल Dunki route के माध्यम से अमेरिका पहुंचते हैं. अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के डेटा के मुताबिक, 2023 में 96,917 भारतीयों को अमेरिकी सीमा में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया.

Advertisement
post-main-image
हजारों भारतीय हरेक साल अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचते हैं. (इंडिया टुडे)

बेहतर जीवनशैली, अवसर और सफलता की चाह रखनेवाले दुनियाभर के लोगों को अमेरिका आकर्षित करता है. जिसमें अनगिनत भारतीय भी शामिल हैं. अपने 'अमेरिकन ड्रीम' को पूरा करने के लिए हजारों भारतीय अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से अमेरिका पहुंच रहे हैं. ये अमेरिका पहुंचने के लिए 'डंकी रूट' (Dunky Route) का इस्तेमाल करते हैं. जो कि घने जंगलों और उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर गुजरता है. भारतीय अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े अवैध प्रवासी समूह हैं. लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक एजेंट ने बताया कि अमेरिका जाने के लिए अवैध रास्ता अपनाने वाले 10 से 12 प्रतिशत लोग या तो कुदरती मुश्किलों को झेलते हुए मर जाते हैं. या फिर रास्ते में ही माफिया के हाथों मारे जाते हैं. मानव तस्कर अवैध प्रवासियों को अमेरिका ले जाने के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 50 हजार से 1 लाख डॉलर (40 लाख से 80 लाख रुपये) वसूलते हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी इसी 'डंकी रूट' पर बेस्ड थी. जिसे हजारों भारतीय हर साल अमेरिका, ब्रिटेन या किसी दूसरे यूरोपीय देश पहुंचने के लिए अपनाते हैं.

यह रूट कई देशों से होकर गुजरता है. जिनमें पनामा, कोस्टा रिका, अल साल्वाडोर और ग्वाटेमाला जैसे मध्य अमेरिकी देश शामिल हैं. यहां भारतीय नागरिकों को आसानी से वीजा मिल जाता है. मैक्सिको और दक्षिण अमेरिका के बीच में स्थित ये देश मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने वाले अवैध प्रवासियों के लिए इंट्री गेट के तौर पर काम करते हैं.
इस खतरनाक यात्रा में दो साल तक का समय लग जाता है. और इसमें कई जोखिम भी शामिल हैं. जिनमें डकैती, गंभीर चोटें,महिलाओं के साथ रेप और आपराधिक गिरोहों के हाथों मौत भी शामिल हैं.

Advertisement

अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासी महिलाओं और लड़कियों को बड़े पैमाने पर यौन हमलों का सामना करना पड़ता है. अक्सर इन घटनाओं को रिपोर्ट नहीं किया जाता. और इसमें शामिल आरोपियों को कोई सजा भी नहीं मिलती.

ये भी पढ़ें - Shahrukh की Dunki वाले 'डंकी रूट्स' असल में कितने खतरनाक हैं?

यह अवैध प्रवासियों के अमेरिका पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता नहीं है. ये प्रवासी कनाडा के रास्ते भी अमेरिका में इंट्री करते हैं. इसके अलावा भारत से आने वाले अवैध प्रवासी ब्राजील को भी अमेरिका पहुंचने के लिए ट्रांजिट रूट की तरह इस्तेमाल करते हैं. अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के डेटा के मुताबिक, 2023 में  96,917 भारतीयों को अमेरिकी सीमा में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया.

Advertisement

30 वर्षीय टेक ग्रेजुएट मलकीत सिंह को अमेरिका भेजने के लिए उनके परिवार ने अपनी संपत्ति बेच दी. लेकिन मलकीत डंकी रूट से अमेरिका पहुंचने की कोशिश में तस्करों के हाथों मारे गए. अमेरिका जाने का यह रास्ता एक जीवित नर्क से होकर गुजरता है. लेकिन फिर भी बेहतर अवसर की तलाश में जुटे लोग अपना सब कुछ दांव पर लगा कर इस रास्ते को चुनते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: डंकी के फैन मीट से शाहरुख खान के कौन से वायरल वीडियो में फैन रोने लगा?

Advertisement