"नहीं. हम रहिते कहां हैं? न हम रहिते हैं, न बैलेंस रखते हैं मोबाइल में."
~एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव
784, बी ब्लॉक,
कानपुर
अगर आप ऐसा कहने वाले शख्स नहीं हैं. तो ये खबर आपके लिए है. पढ़िए.
जियो और जीने दो. ऐसा हमने हमेशा से ट्रकों के पीछे लिखा देखा है. साथ में एक काला जूता भी लटका रहता था. जिससे नज़र न लगे. टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर जिसने नज़र लगाई है, वो है रिलायंस जियो. रिलायंस जियो ने फ्री इन्टरनेट का ऐसा चूरन चटाया है कि हर कंपनी का मुंह खट्टा हो गया है. अब वो पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. रिलायंस जियो ने अपनी फ्री सेवा को 31 मार्च से बंद करने का ऐलान किया और प्राइम मेम्बरशिप पेश की. अब यूज़र्स अनलिमिटेड डेटा पा सकते हैं लेकिन उसके लिए उन्हें प्राइम मेम्बर बनना होगा. बहुत सस्ते में. बहुत आसान स्टेप्स में. कोई टंटा नहीं. कोई झोल नहीं. कोई राग नहीं. प्राइम मेम्बर बनने के लिए बस आपको 99 रुपये अदा करने होंगे. इसकी आख़िरी तारीख है 31 मार्च. उसके बाद अपना मनपसंद प्लान ले लीजिये और उसी के हिसाब से धकापेल डेटा खपाइए. यहीं पर इस खबर का स्कोप है. एक तरीका है, जिससे आप बिना किसी खर्च के जियो प्राइम मेम्बर बन सकते हैं. बस डेटा प्लान के पैसे देने होंगे. कैसे? आगे पढ़िए.
आजकल हर टेलीकॉम ऑपरेटर कम्पनी अपनी ऐप डाउनलोड करवा रही है. उन्हीं ऐप्स से बेहतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं. रिलायंस जियो की भी अपनी एक ऐप है. इसका टेलीकॉम से कोई लेना देना नहीं है. ऐप का नाम है - जियो मनी. इसी ऐप के ज़रिये आप प्राइम मेम्बरशिप के लिए भुगतान करिए. इसमें आपके अकाउंट से कुल 99 रुपये कटेंगे. लेकिन इसी के साथ आपको 50 रुपये का कैश बैक भी मिलेगा. अब आप 303 वाला डेटा प्लान लीजिये. यानी रीचार्ज करवाइए 303 रुपये से. और इसी रीचार्ज के साथ आपको फिर कैशबैक मिलेगा. 50 रुपये का. यानी कुल कैशबैक हुआ 50+50 = 100 रुपये का. गणित कितनी भी कमजोर हो लेकिन आदमी ये समझ ही जायेगा कि 99 की प्राइम मेंबरशिप का कुल रुपिया उसके पास वापस आ गया है. बस जो पैसा जा रहा है वो है 303 के मंथली प्लान का.
303 के इस प्लान में आपको 28 दिनों में 28 जीबी 4G डेटा मिलेगा, इसी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और एसएमएस मिलेंगे. साथ ही जियो की सारी ऐप्स मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो मनी ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले उसमें खुद को साइन-इन करना होगा. बहुत आसान काम है. ऐप डाउनलोड करिए. अपने जियो के नंबर के साथ लॉग-इन कीजिये. और अपना अकाउंट सेट-अप कीजिये. इस दौरान आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स डालनी होंगी. क्यूंकि यहीं से आपके सारे पेमेंट्स होंगे. अगर आपको ये टंटा नहीं पसंद आ रहा है तो कोई बात नहीं. जियो डॉट कॉम और माय जियो ऐप से भी आप प्राइम मेम्बर बन सकते हैं. आपको इसके लिए किसी भी हालत में 99 रुपये तो देने ही होंगे और पहला रीचार्ज भी 303 का ही होगा. ऐसे में जियो मनी ऐप का इस्तेमाल कर 100 रुपये का कैश बैक ले लेना एक अच्छा ऑप्शन नज़र आ रहा है. बाकी आपकी मर्ज़ी. आप अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं. चाहिए तो जियो का सिम ही तोड़ के फेंक दीजिये. हमको क्या?
ये भी पढ़िए: