जेएनयू में बवाल चल रहा है, कुछ बावले आजादी मांग रहे थे, कुछ अफज़ल के लिए बिसुर रहे हैं. मामला गरम है. देशद्रोह की बातें चल रही हैं, DSU-ABVP चल रहा है. प्रेसिडेंट को पुलिस पकड़ ले गई. ओ पी शर्मा कोर्ट के बाहर मुक्का-लात चला दिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बातें हो रही हैं. और ऐसे में कुछ लोग हैं जो इस पर भी मौज ले रहे हैं. जेएनयू में नारे लगे थे. 'अफज़ल हम शर्मिंदा हैं..' ऐसी की तैसी कर दी इस नारे की. देखिए फेसबुकियों ने इस पर कैसा टेक लिया. हमने तमाम अपडेट्स उठाए और आपके लिए एक जगह पर लाए हैं.