The Lallantop

300 किलो की हैं, पर दुनिया की सबसे मोटी औरत बनने तक खाती रहना चाहती हैं

और पेशे से मॉडल हैं.

post-main-image
Photo - Instagram
मोनिका रिले 27 साल की हैं. पेशे से मॉडल. अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं. मॉडल सुनकर ही दिमाग में आता है कि छरहरी सी कोई लड़की होगी. पर नहीं. मोनिका 300 किलो की हैं. और अभी भी भर-भर के रोज खाती हैं. क्योंकि अभी उनकी जिंदगी का एक्कै मकसद है, वो दुनिया की सबसे मोटी औरत बनना चाहती है. और कहती भी हैं कि दुनिया में सबसे मोटी औरत होने के लिए वो कुछ भी करेंगी. अब तक दुनिया की सबसे मोटी औरत अमेरिका की ही है. नाम है उनका मायरा रोसेल्स. जिनका वजन 470 किलो के करीब था. जब तक उन्होंनेहैरतअंगेज ढंग से अपना वजन घटाकर 91 किलो नहीं कर लिया. तो अब इसे पछाड़ने के लिए उन्होंनेएक वीडियो चैनल बनाया है यूट्यूब पर. इन वीडियोज को देखकर लोग उन्हें पैसे डोनेट कर रहे हैं. ताकि वो 150 किलो वजन और बढ़ाएं और दुनिया की सबसे मोटी औरत जल्दी से जल्दी बन सकें. तो बस लोग पैसे दे रहे हैं और वो जमकर खा रही हैं. Capturejj

एक दिन में उत्ता खाती हैं, जित्ता तुम हफ्ते भर में नहीं खा पाओगे

डेली मेल से बात करते हुए मोनिका ने बताया कि एक दिन में वो 6 बिस्कुट, एक ब्रेड रोल में 6 सॉस डालकर, बड़ा कटोरा भर के कोई अनाज, वजन बढ़ाने वाले दो शेक, चार चिकन सैंडविच, चार डबल चीजबर्गर, फ्रेंच फ्राइज, 30 चिकन बड़ी, चीज मैक्रोनी, टाको बेल ट्रीट्स और एक गैलन आइसक्रीम.

'जब चल भी नहीं पाऊंगी, तो रानी बन जाऊंगी'

मोनिका का सपना है कि वो दुनिया की सबसे मोटी औरत बन जाएं ताकि हिलने लायक भी न रहें. उनके पार्टनर सिड भी उनके 'इतना मोटा होना चाहती हूं कि हिल भी न सकूं' के सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं. इसके लिए वो हर रोज 8 हजार किलो कैलोरी के बराबर खाना खा रही हैं. कहती हैं, 'जब मैं 450 किलो की हो जाऊंगी तो एक रानी की तरह फील करूंगी क्योंकि सिड मेरी हर चीज में मदद करेगा. और मैं उस वक्त के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. ये हमारे लिए सेक्शुअल फैंटेसी है और हम इसके बारे में खूब बात करते हैं. अभी भी उसे मुझे सोफे से उतारने और बेड पर लिटाने में मेरी मदद करनी पड़ती है. सिड ही मुझे खिलाता है. 14247980_1213247035394033_1617464503_o वो ऐसा है कि उसे किसी को खाते हुए देखने में सेक्शुअल सैटिस्फेकशन मिलता है. और उसका दिन बस मेरे लिए खाना पकाने और मुझे खिलाने में खर्च होता है. यहां तक कि मुझे बहुत ज्यादा कैलोरी वाले शेक पिलाने के लिए उसे एक कीप का इस्तेमाल करना पड़ता है. Capture मैं जब सोती हूं तो करवट लेने में भी मेरी मदद करता है क्योंकि मेरा पेट इतना बड़ा है कि मैं अकेले करवट नहीं ले पाती. जितनी बड़ी होती जा रही हूं. मुझे उतना ही सेक्सी फील हो रहा है. मुझे अपना सॉफ्ट-सॉफ्ट पेट बहुत पसंद है. monica1 मुझे लगता है कि एक दिन मैं इतनी मोटी हो जाऊंगी कि चल भी नहीं पाऊंगी. फिर भी मैं बच्चे पैदा करना चाहती हैं. हमने प्लान कर रखा है. हम बच्चे की देखभाल के लिए एक आया रखेंगे. कुछ लोग समझते हैं कि हम सेल्फिश हैं पर मुझे लगता है कि हम अच्छे पेरेंट्स होंगे.

जब वजन सर्जरी के बाद भी कम न हुआ तब तय किया कि और बढ़ाऊंगी

monica मोनिका कहती हैं कि जिंदगी भर उन्होंने अपने वेट को लेकर परेशानी झेली. यहां तक कि वेट कम करने को सर्जरी कराई. पर फिर वेट बढ़ जाता था तो दो साल पहले उन्होंने तय कर लिया कि अब वेट कम नहीं करना है, बढ़ाना है. इस डिसीजन से उनके घर में सभी खुश थे. मोनिका कहती हैं,
'बस मेरी मां मेरी इस बात को नहीं समझती थीं और कहती थीं कि मैं खुद को मार रही हूं. मैं उनकी चिंता को समझ सकती हूं पर मेरी जिंदगी और मेरा वेट बढ़ाना मुझे खुश करता है. मुझे थोड़ी चिंता थी कि मैं वजन बढ़ाकर अपनी आजादी खो दूंगी पर मैं जानती हूं कि सिड कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ेगा और मुझे कभी परेशान नहीं होने देगा.'

पार्टनर के लिए भी सपना है मोनिका को सबसे मोटी औरत की तरह देखना

सिड ने सन न्यूजपेपर को बताया, 'अगर मोनिका को लगता है कि वो अब रुकना चाहती है तो मैं उसका साथ दूंगा. मैं मोनिका की हेल्प को काम नहीं मानता हूं. मैं उससे प्यार करता हूं और उसके लिए काम करना मुझे अच्छा लगता है. मैं बस उसका सपना पूरा करने में मदद कर रहा हूं.'

यूट्यूब चैनल से आता है खाने का पैसा

मोनिका एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां पर वो लोगों को अपने खाने के लिए पैसे देने को इनकरेज करती हैं. ‘purpleWing919’ नाम से एकाउंट चलाने वाली मोनिका लिखती हैं, 'हे गाइज, मैं हमेशा एक अच्छे खिलाने वाले की तलाश में रहती हूं जो मेरी मदद पेट बढ़ाने में कर सके. क्या आप मेरे मकसद तक पहुंचने में मेरी मदद करना चाहेंगे.' मोनिका अपने ऑनलाइन फैंस के बारे में बताती हैं, मेरे 20 हजार ऑनलाइन फैंस हैं. वो मुझे खाते हुए देखना पसंद करते हैं. फैंस कहते हैं, मेरा ये स्टेप बड़ा हिट है. आप भी वीडियो देखें - https://www.youtube.com/watch?v=f8HDFAu6Z3A