The Lallantop

'अमेरिका ने ही कहा था, एनर्जी मार्केट स्थिर करो, फिर जब रूस से तेल खरीदा तो...' एस जयशंकर ने ट्रंप पर निशाना साधा

Russia में S Jaishankar ने कहा कि भारत-रूस संबंध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सबसे स्थिर संबंधों में से एक रहे हैं. इस मुलाकात में दोनों पक्ष व्यापार और निवेश के माध्यम से ऊर्जा सहयोग को बनाए रखने पर सहमत हुए.

Advertisement
post-main-image
एस जयशंकर ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. (तस्वीर: PTI)

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा है. रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाया है. जयशंकर ने कहा कि वो ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से बहुत हैरान हैं, क्योंकि वो अमेरिकी ही थे जिन्होंने कहा था कि दुनिया के ऊर्जा बाजारों को स्थिर करने के लिए सब कुछ करना चाहिए. इसमें रूस से तेल खरीदना भी शामिल है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर एस जयशंकर ने मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. बाद में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा,

हम रूस के तेल के सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं. वो चीन है. हम रूसी LNG के सबसे बड़े खरीदार नहीं है… मुझे लगता है कि वो यूरोपीय संघ है. हम वो देश नहीं हैं, जिसने 2022 के बाद रूस के साथ व्यापार को सबसे ज्यादा बढ़ाया है. मुझे लगता है कि दक्षिण में कुछ ऐसे देश हैं. 

हम एक ऐसे देश हैं जहां पिछले कुछ सालों से अमेरिकी कहते रहे हैं कि हमें दुनिया के ऊर्जा बाजारों को स्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, जिसमें रूस से तेल खरीदना भी शामिल है. हम अमेरिका से भी तेल खरीदते हैं, और ये मात्रा बढ़ती जा रही है. इसलिए सच कहूं तो, हम इस फैसले (25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ) के तर्क को समझ नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

अमेरिकी अधिकारियों और मंत्रियों ने आरोप लगाए हैं कि रूस से तेल खरीदकर भारत उसे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में वित्तपोषित कर रहा है. आलोचना करने वालों में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वॉइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो और स्वयं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने पुतिन को जंग रोकने के लिए बुलाया था, जाते-जाते 2 करोड़ का बिल थमा दिया

भारत-रूस संबंध पर क्या बोले एस जयशंकर?

मॉस्को में एस जयशंकर ने कहा कि भारत-रूस संबंध द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सबसे स्थिर संबंधों में से एक रहे हैं. इस मुलाकात में दोनों पक्ष व्यापार और निवेश के माध्यम से ऊर्जा सहयोग को बनाए रखने पर सहमत हुए. 

Advertisement

इस दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग और भारतीय बाजार में रूसी तेल की आपूर्ति में रूस को अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने रूसी संघ सहित सुदूर पूर्व और आर्कटिक शेल्फ में ऊर्जा संसाधनों पर संयुक्त रूप से काम करने में रुचि दिखाई. 

एक दिन पहले जयशंकर ने रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्हें पूरी क्षमता के साथ व्यापार और निवेश संबंधों पर काम करना चाहिए.

वीडियो: एस जयशंकर से मिलने वाले चीनी अधिकारी को उनके देश में ही डिटेन कर लिया गया

Advertisement