नानावटी वर्सेज़ स्टेट ऑफ महाराष्ट्र केस
कावस मानेकशॉ नानावटी नेवी में कमांडर थे. वो कई-कई दिनों तक घर से बाहर ड्यूटी पर होते थे. एक बार जब वो घर लौटे तब उन्हें अपनी पत्नी सिल्विया से ही पता चला कि वो प्रेम आहूजा नाम के फैमिली फ्रेंड के साथ फिज़िकल रिलेशनशिप में हैं. उसी रात नानावटी प्रेम के घर पहुंचे और उनसे पूछा कि क्या वो उनकी पत्नी से शादी करके उनके बच्चों को अपना लेंगे? इस पर प्रेम ने कहा कि वो हर उस महिला से शादी नहीं कर लेते, जिसके साथ सोते हैं. इस बात से नाराज़ होकर नानावटी ने उन्हें तीन गोलियां मारीं, जिससे प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई. फिर वो अपने हेड (प्रोवोस्ट मार्शल) के पास पहुंचे और मामला बता दिया. मार्शल की सलाह पर उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

कावस मानेकशॉ नानावटी अपनी पत्नी सिल्विया के साथ. ओरिजिनल वाले.
इस मामले की सुनवाई ग्रेटर बॉम्बे सेशंस कोर्ट की स्पेशल ज्यूरी ने की और नानावटी को 8-1 के मत से निर्दोष करार दिया. इस फैसले से असहमत सेशंस कोर्ट के जज ने इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट को रेफर कर दिया. सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसे गैर-इरादतन हत्या माना और नानावटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. डिफेंस की अपील पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लेकिन कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सही मानते हुए बरकरार रखा. ये तो कोर्ट के भीतर की बात हो गई. बाहर ये मामला पारसी वर्सेज़ सिंधी बन गई थी क्योंकि प्रेम आहूजा सिंधी थे और नानावटी पारसी. पारसी समुदाय ने इस सज़ा के खिलाफ नानावटी का हरसंभव समर्थन किया. मशहूर ब्लिट्ज़ मैग्ज़ीन ने इस खबर को खूब कैरी किया. खबरों और आर्टिकल्स में नानावटी को एक मजबूर पति और इमानदार नेवी ऑफिसर के रूप में दिखाया गया.

सीरीज़ में ब्लिट्ज़ मैग्ज़ीन के मालिक आर.के. करांजिया के रोल में सौरभ शुक्ला नज़र आएंगे.
नानावटी की नेहरु परिवार से काफी नजदीकी थी. इसलिए उनकी सज़ा तो माफ होने वाली थी ही. लेकिन ऐसा करके रूलिंग पार्टी सिंधी समुदाय को नाराज़ नहीं करना चाहती थी. दूसरी ओर भाई प्रताप नाम के एक सिंधी स्वतंत्रता सेनानी जेल में थे. उन पर इंपोर्ट लाइसेंस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था. पारसी और सिंधी दोनों ही समुदायों को खुश करने के लिए भाई प्रताप और के.एम.नानावटी दोनों की ही सज़ा माफ कर दी गई.

राइटर और एक्टर मानव कौल सीरीज़ में टाइटल कैरेक्टर यानी के.एम.नानावटी के रोल में दिखाई देंगे.
सीरीज़ में क्या अलग होगा?
अगर पॉलिटिकल कैल्कुलेशन वाली बातों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी चीज़ें हम 1963 में आई फिल्म सुनील दत्त स्टारर 'ये रास्ते हैं प्यार के', 1973 में आई गुलज़ार की 'अचानक' और अक्षय कुमार की 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं. लेकिन इस सीरीज़ में सेशंस कोर्ट की ज्यूरी पर सवाल खड़े किए जाएंगे, जिन्होंने इस बात को कभी कंसिडर नहीं किया कि प्रेम आहूजा और सिल्विया के संबंध कंसेंशुअल थे. यानी इसमें दोनों की सहमति थी. सीरीज़ में सिल्विया के विदेशी मूल के होने के बारे में बात होगी कि इस चीज़ ने उनकी रिलेशनशिप पर कितना असर डाला. कहने का मतलब ये कि इस सीरीज़ में नानावटी केस को एक महिला की नज़र से दिखाया जाएगा.

नानावटी की पत्नी सिल्विया के रोल में एली अवराम.
कौन-कौन काम कर रहा है?
'द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज़ नानावटी' में मानव कौल कावस नानावटी के रोल में दिखाई देंगे. उनकी पत्नी सिल्विया के रोल में हैं एली अवराम. प्रॉसिक्यूशन लॉयर राम जेठमलानी का रोल कर रहे हैं सुमीत व्यास (परमानेंट रूममेंट्स) और डिफेंस लॉयर कार्ल खंडालावाला का किरदार निभाएंगे अंगद बेदी (पिंक). इन लोगों के अलावा इस सीरीज़ में सौरभ शुक्ला (सत्या), स्वानंद किरकिरे (हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी), मकरंद देशपांडे (स्वदेश), सोनी राजदान (सारांश), कुब्रा सैत (सेक्रेड गेम्स), विराफ पटेल (ईरोज़ नाव सीरीज़ फ्लिप) और पूजा गौड़ (टीवी सीरीज़ मन की आवाज़ प्रतिज्ञा) जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

प्रॉसिक्यूशन लॉयर राम जेठमलानी का किरदार निभा रहे हैं डिजिटल स्टार सुमित व्यास.
किसने बनाई है?
इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है शशांत शाह ने. शशांत इससे पहले 'दस्वीदानिया', 'चलो दिल्ली' और 'बजाते रहो' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा वो टीवी के लिए 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' (2004) और 'सुमित संभाल लेगा' (2015) जैसे शोज़ डायरेक्ट कर चुके हैं. इस सीरीज़ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.

'पिंक' और 'सूरमा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अंगद बेदी इस सीरीज़ में डिफेंस लॉयर कार्ल खंडालावाला का रोल कर रहे हैं.
कब आ रही है?
'द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज़ नानावटी' की कहानी को कुल 10 एपिसोड्स में दिखाया जाएगा, जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सके. कब से? इसका जवाब अभी नहीं क्योंकि मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट अभी नहीं बताई है. हां सीरीज़ का ट्रेलर आ गया, जो आप नीचे क्लिक कर देख सकते हैं: