PM Modi Swadeshi Appeal: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के '25 फीसदी टैरिफ अटैक' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘स्वदेशी का संकल्प’ लेने की अपील की है. पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) प्रोडक्ट्स को बढ़ाना देने और स्थानीय सामान को अपनाने की बात कही है. उन्होंने दुकानदारों से भी स्वदेशी चीजें बेचने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि अब हर भारतीय को ‘वोकल फॉर लोकल’ होना होगा.
ट्रंप के 25% टैरिफ के बाद वाराणसी में बोले पीएम मोदी- 'स्वदेशी का संकल्प लें'
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि हमें ‘Vocal for Local’ मंत्र को अपनाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे घर में जो कुछ भी नया सामान आएगा, वह स्वदेशी (Swadeshi) ही होगा, यह जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी.
.webp?width=360)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
"आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है. अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं… भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है. हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका ही हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए."
पीएम मोदी ने आगे कहा,
"सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है. लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं. यह बात सिर्फ मोदी नहीं, हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को दिन में हर पल बोलते रहना चाहिए. दूसरे को कहते रहना चाहिए… ऐसा कोई भी राजनीतिक दल हो, कोई भी राजनेता हो… देशवासियों के अंदर एक भाव जगाना होगा. वो है हम स्वदेशी का संकल्प लें. अब हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे, कौन से तराजू से तोलेंगे?.. उन चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में किसी ना किसी भारतीय का पसीना बहा है. जो चीज भारत के लोगों द्वारा बनी है. भारत के लोगों के कौशल से बनी है. भारत के लोगों के पसीने से बनी है. हमारे लिए वह स्वदेशी है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे घर में जो कुछ भी नया सामान आएगा, वह स्वदेशी ही होगा, यह जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी.
पीएम मोदी ने दुकानदारों और कारोबारियों से भी खास अपील करते हुए कहा कि वे स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा दें और इस दिशा में जिम्मेदारी निभाएं. प्रधानमंत्री ने स्वदेशी सामान की खरीद-बिक्री को ‘देश की सच्ची सेवा’ बताया. पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय पर आया, जब हाल ही में डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया और भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ कहा.
वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, अमित शाह को दिखाया ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर