बॉर्डर पार कर प्यार करने की कहानियां आए दिन सामने आ रही हैं. पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आईं. फिर, भारत की अंजू पाकिस्तान पहुंच गईं. अब राजस्थान से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाना चाहती थी. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि वो सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए ऐसा कर रही थी. उसके पास एक भी दस्तावेज नहीं थे.
सीमा हैदर-अंजू के बाद एयरपोर्ट पहुंचकर नाबालिग लड़की बोली, 'बॉयफ्रेंड से मिलने लाहौर जाना है'
लड़की को हिरासत में लेकर पुलिस ने क्या बताया?
.webp?width=360)
राजस्थान के सीकर जिले की ये लड़की शुक्रवार (28 जुलाई) को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. उसने दावा किया कि उसे अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाना है. लड़की के पास न तो पासपोर्ट था, न वीज़ा था, ना ही कोई और दस्तावेज. जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे को बताया कि ये लड़की पाकिस्तान जाने की ज़िद कर रही थी. न ही उसके पास कोई दस्तावेज था, न ही कोई लीगल समझ. उससे पूछताछ कर उसके घर भेज दिया गया.
इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने इंडिया टुडे से कहा,
“कल (शुक्रवार को) जयपुर एयरपोर्ट से एक लड़की को हिरासत में लिया गया है. ऐसा बताया गया कि वो अपने प्रेमी से मिलने लाहौर जाना चाहती थी. हर कोई चौंक गया जब ये लड़की एयरपोर्ट के टिकट काउंटर पहुंची और इसने पाकिस्तान का एक टिकट मांगा. लड़की की उम्र देख टिकट मास्टर और सिक्योरिटी गार्ड को लगा कि ये कोई मज़ाक होगा.”
इस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि सीमा हैदर और अंजू का केस सामने आने के बाद से लगातार ऐसी कई सच्ची-झूठी कहानियां सामने आती रही हैं.
“इस लड़की का दावा है कि ये तीन साल पहले इस्लामाबाद से अपने बुआ के साथ भारत आई थी. ये राजस्थान में अपनी बुआ के घर ही रहती थी. उसकी बुआ से लड़ाई हो गई, जिस वजह से वो पाकिस्तान वापस जाना चाहती है. एयरपोर्ट के सिक्योरिटी गार्ड्स इस लड़की की बातें सुनकर चौंक गए. छानबीन के दौरान पता चला कि ये लड़की राजस्थान के सीकर जिले के रतनपुरा गांव में रहती है.”
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे समझाया था कि एयरपोर्ट पर कैसे बात करनी है. पूछताछ के दौरान किन चीज़ों का खयाल रखना है. थाने में पूछताछ करने के लिए इस लड़की के मां-बाप को बुलाया गया. उन दोनों ने कहा कि लड़की ने ये सब सिर्फ प्रसिद्धि कमाने के लिए किया था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: अंजू पहुंची पाकिस्तान, धर्म, शादी, सीमा हैदर कनेक्शन, छुपे राज़ पर लोगों ने गप्प फैला दी