The Lallantop

सास को बाल खींच-खींच कर मार रही थी बहू, उसी के बेटे ने वीडियो बना लिया

मारपीट के समय पीड़िता का पोता वीडियो बना रहा होता है. वह अपनी मां को रोकते हुए कहता है, "मम्मा छोड़ दो". इसके बाद भी महिला ग्लास और हाथ से लगातार सास की पिटाई करती रहती है. महिला आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है.

Advertisement
post-main-image
एक बहू द्वारा बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई की. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. बताया गया है कि पीड़िता महिला के पोते ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें आरोपी बहू अपनी सास को गालियां भी देती दिखाई देती है. बेबस बुजुर्ग महिला अपने पोते से कहती हैं, "यह मुझे मार रही है". इसके बाद वह बचाने की गुहार लगाती है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मारपीट के समय पीड़िता का पोता वीडियो बना रहा होता है. वह अपनी मां को रोकते हुए कहता है, "मम्मा छोड़ दो". इसके बाद भी महिला ग्लास और हाथ से लगातार सास की पिटाई करती रहती है. महिला आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े बिशंबर बिट्टू की रिपोर्ट के मुताबिक मामला गुरदासपुर जिले के कोठे गांव का है. वीडियो में आरोपी बहू सास से मारपीट करते हुए उनके बाल भी नोचती दिखती है. लेकिन इसी दौरान आरोपी महिला के बेटे ने ही उसकी इस करतूत को मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला सोफे पर बैठी हैं. बहू उनके बाल नोचती है. गालियां देते हुए ग्लास से मारती है. इस दौरान आरोपी महिला का बेटा कहता है- " छोड़ दो". इसके बाद बहू अपनी सास के सिर पर कई वार करती है. इस दौरान पीड़िता जोर से चिल्लाती है, रोती है, लेकिन बहू को उन पर तरस नहीं आता.

ये भी पढ़ें- बहराइच में किसान ने दो मासूमों की हत्या कर परिवार समेत घर में लगाई आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

मामले को लेकर तिब्बड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. वहीं महिला आयोग ने गुरदासपुर के SSP को पत्र लिखा है. उसने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महिला आयोग ने 2 अक्टूबर तक मामले में एक्शन रिपोर्ट मांगी है. हालंकि इस घटना को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Advertisement

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: पंजाब की बाढ़ में रावी नदी में बह गई मस्जिद? मौके पर मिले जमीयत उलेमा की टीम ने क्या बताया?

Advertisement