The Lallantop

नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन में हुई आगजनी, हाईवे और रेलवे ट्रैक किए जाम, हावड़ा में जमकर हुआ हंगामा

प्रदर्शनकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इसके अलावा हावड़ा के सलाप मोड़ पर भी प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है.

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के धुलागढ़ में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई.(फोटो- आजतक)

BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान (Controversial statement) को लेकर 10 जून को देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं. कई जगहों पर इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में हावड़ा के धुलागढ़ में भी देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुलागढ़ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. इस दौरान पत्थरबाजी हुई. सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. आगजनी की गई. रेलवे ट्रैक्स को जाम कर दिया गया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इसके अलावा हावड़ा के सलाप मोड़ पर भी प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई है. इसके अलावा उलुबेरिया से भी प्रदर्शन की खबरें सामने आईं. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन वाली सभी लोकेशन हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 की है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर ट्रैक पर चेंगइल स्टेशन पर खूब देर तक प्रदर्शन होने की खबर आई, जिसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के.एस. आनंद ने जानकारी देते हुए बताया,

 प्रदर्शनकारियों के चलते हावड़ा-खड़गपुर मार्ग पर लोकल व लंबी दूरी की गाड़ियां खड़ी होने से यातायात प्रभावित है.

Advertisement

दरअसल, पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई इस्लामिक देशों ने नूपुर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. इन देशों में भारत के साथ अच्छे संबंध रखने वाले अरब देश भी शामिल रहे. इधर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. नूपुर के बयान को लेकर पिछले सप्ताह कानपुर में भी हिंसक झड़प हुई थी. 

अपडेट- हावड़ा में हालात देखते हुए इंटरनेट को 13 जून तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

देखें वीडियो- नूपुर शर्मा के पैगंबर वाले बयान पर ईरान ने भारत से क्या कह दिया ?

Advertisement