The Lallantop

इस महिला इंस्पेक्टर के जज्बे को सबने किया सलाम, जान बचाने के लिए बेहोश शख्स को कंधों पर उठाया

तमिलनाडु के चेन्नई की घटना, जहां भारी बारिश से हालात बहुत खराब हैं.

Advertisement
post-main-image
स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया से साभार है.
तमिलनाडु पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से बेहाल है. राजधानी चेन्नई समेत कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी ही पानी भरा है. ज्यादा बारिश होने के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच तमिलनाडु पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इस चेहरे का नाम है इंस्पेक्टर राजेश्वरी. सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर राजेश्वरी का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल है. पहले वीडियो देखें फिर आगे की बात करते हैं. इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके के कब्रिस्तान का है. इसमें इंस्पेक्टर राजेश्वरी भारी बारिश के बीच एक शख्स को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. बताया गया है कि 28 साल का ये शख्स महिला पुलिस इंस्पेक्टर को बेहोशी की हालत में मिला. उसकी खराब हालत देख राजेश्वरी ने मानवीय धर्म निभाया. वो उस शख्स को इलाज के लिए ले जाने लगीं. किसी और पर हुक्म चलाने के बजाय उन्होंने खुद जिम्मेदारी ली और पीड़ित को खुद ही कंधों पर उठाकर एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी की तरफ ले जाने लगीं. इस दौरान वे अपने आसपास खड़े लोगों से बात भी करती रहीं. वे तमिल में बात कर रही हैं. वीडियो देखकर लगता है कि राजेश्वरी लोगों को निर्देश दे रही थीं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बेहोश शख्स का नाम उदय कुमार है. इंस्पेक्टर राजेश्वरी की कोशिश की बदौलत उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

राजेश्वरी की तारीफ में टूट पड़ा ट्विटर

इंस्पेक्टर राजेश्वरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग उनकी तारीफ करने टूट पड़े. क्या आम, क्या खास सबने जमकर उनकी प्रशंसा की है. आईएएस सुप्रिया साहू ने ट्वीट कर कहा,
इंस्पेक्टर राजेश्वरी, आपसे ज्यादा मजबूत कंधे किसी और के नहीं. शाबाश. इतनी भयानक बारिश में किसी बेहोश इंसान की मदद करना और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
  अमित पोवले नाम के यूजर ने कहा,
ये है असली हीरो. इनके लिए मन में बहुत सम्मान है. उम्मीद है ये व्यक्ति बच जाएगा.
बी कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कहा,
मैं दिल से सलाम करता हूं. मानवता इसी तरह जीवित हैं.
 

भारी बारिश के चलते दर्जन भर मौतें

तमिलनाडु में भारी बारिश अब लोगों की जान लेने लगी है. राज्य के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव कुमार जयंत का कहना है कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में शनिवार से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. चूंकि बारिश का कहर जारी है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही कि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव 11 नवंबर की शाम को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध प्रदेश के बीच के तट को पार करेगा. इससे चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में और भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें चेन्नई के अलावा रानीपेट, तिरुवल्लुर, वेल्लोर, कल्लाकुरिची, तिरुपट्‌टूर जैसे जिले शामिल हैं.

(ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहीं आरुषि ने लिखी है.)

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement