सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद राजधानी दमिश्क से किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं (Bashar al-Assad left Damascus). वहीं, विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने राजधानी में एंट्री कर ली है और अपने क़ब्जे (Syria Rebels Control) में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हज़ारों लोग कारों में सवार होकर या पैदल दमिश्क के मेन चौराहे पर इकट्ठे हो गए हैं और उन्होंने हाथ हिलाते हुए ‘आज़ादी’ के नारे भी लगाए हैं.
दमिश्क में लग रहे आजादी के नारे, भाग गए राष्ट्रपति असद, देखते ही देखते सीरिया का पूरा सीन बदल गया!
Syria War: बताया गया कि सीरियाई एयर के एक प्लेन ने Damascus airport से लगभग उसी समय उड़ान भरी, जब राजधानी पर विद्रोहियों के क़ब्जे की ख़बर मिली थी. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि प्लेन में Syrian President Bashar al-Assad सवार थे या नहीं.

इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ विद्रोहियों ने कहा-
हम सीरियाई लोगों के सामने अपने कैदियों की रिहाई और उनकी जंजीरों को खोलने की ख़बर का जश्न मनाते हैं. हम सेडनया जेल (Sednaya prison) में अन्याय के युग की समाप्ति की घोषणा करते हैं.
सेडनया जेल: राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाक़े में एक बड़ी सैन्य जेल हैं. यहां सीरियाई सरकार ने हज़ारों लोगों को हिरासत में रखा है.
रॉयटर्स ने फ़्लाइटराडार की वेबसाइट के हवाले से बताया कि सीरियाई एयर के एक प्लेन ने दमिश्क हवाई अड्डे (Damascus airport) से लगभग उसी समय उड़ान भरी, जब राजधानी पर विद्रोहियों के क़ब्जे की ख़बर मिली थी. प्लेन ने शुरुआत में सीरिया के तटीय क्षेत्र की तरफ़ उड़ान भरी (जिधर राष्ट्रपति बशर अल-असद के अलावाइट सेक्ट का गढ़ है). हालांकि, बाद में प्लेन ने अचानक यू-टर्न लिया और कुछ टाइम तक उड़ता रहा. फिर बाद में वो मैप से ग़ायब हो गया.
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कौन सवार था या कहें राष्ट्रपति असद सवार थे या नहीं. इधर, दमिश्क के स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर के बीचो-बीच गोलीबार की आवाज़ सुनाई दी. वहीं, दमिश्क के आसपास के ग्रामीण इलाक़ों से भी स्थानीय लोग और पूर्व विद्रोही भी सड़क पर उतर गए हैं. उनमें से कइयों को- ‘असद चले गए’, ‘होम्स आजाद है’, 'सीरिया अमर रहे' और 'बशर अल-असद मुर्दाबाद' - जैसे नारे लगाते हए देखा गया है.
ये भी पढ़ें - अब तक क्या-क्या हुआ, 10 पॉइंट्स में जानिए पूरी कहानी
इस बीच, दमिश्क हवाई अड्डे के फ़ुटेजेस में लोगों को अस्त-व्यस्त तरीके से आते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले, विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने एक दिन की लड़ाई के बाद ही सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है.
वीडियो: दुनियादारी: कौन सी बात से सीरिया में छिड़ी जंग? क्या बशर अल असद को बचा पाएंगे पुतिन?