The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • syria situation ebels against ...

सीरिया में विद्रोही गुट एक के बाद एक शहर कब्जा रहे, 10 पॉइंट्स में जानिए पूरी कहानी

सीरिया में विद्रोही बलों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ हाल के वर्षों में सबसे बड़ा हमला किया है.

Advertisement
Syria Civil War
सीरिया में 27 नवंबर को सेना और इस्लामिक चरमपंथी समूह हयात तहरीर-अल-शाम (HTS) के बीच संघर्ष शुरू हुआ. (फोटो: AP)
pic
सुरभि गुप्ता
7 दिसंबर 2024 (Updated: 7 दिसंबर 2024, 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिडिल-ईस्ट में पड़ने वाले देश सीरिया में सरकार के खिलाफ एक बार फिर विद्रोह भड़क उठा है. विद्रोही गुटों ने सीरिया के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोही गुटों ने शनिवार, 7 दिसंबर को कहा कि उन्होंने उत्तरी और मध्य सीरिया के बाद, इसके ज्यादातर दक्षिणी हिस्से पर भी कब्जा जमा लिया है. वहीं सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन को बचाने के लिए वहां की सेना, प्रमुख शहर होम्स की रक्षा में लगी है. एक हफ्ते पहले विद्रोहियों के अलेप्पो में घुसने के बाद से, देश भर में सरकारी सुरक्षा व्यवस्थाएं बहुत तेजी से ढह गई हैं. 

सीरिया के हालात पर 10 बड़ी बातें

1- सीरिया में इस्लामिक चरमपंथी समूह हयात तहरीर-अल-शाम (HTS) और उसके सहयोगियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है. HTS अल-कायदा से जुड़ा एक ग्रुप है. इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और कई अन्य देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. HTS के नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि HTS का मकसद बशर अल-असद को सत्ता से हटाना है.

2- सीरिया में 27 नवंबर को सेना और इस्लामिक चरमपंथी समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) के बीच संघर्ष शुरू हुआ. इसके बाद 1 दिसंबर को विद्रोहियों ने उत्तरी शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया था. अलेप्पो पर कब्जे के 4 दिन बाद विद्रोही गुटों ने एक और बड़े शहर हमा पर भी कब्जा कर लिया. 

3- उत्तर में अलेप्पो, मध्य में हमा और पूर्व में डेर अल-ज़ोर पर कब्ज़ा करने के अलावा, विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी कुनेत्रा, दारा (Daraa) और स्वेडा (Suweida) पर कब्ज़ा कर लिया है. विद्रोहियों ने लगभग पूरे दक्षिण-पश्चिम में अपना नियंत्रण बढ़ा लिया है और कहा है कि उन्होंने दमिश्क से जॉर्डन तक जाने वाले मुख्य राजमार्ग और सनमायन शहर पर भी कब्ज़ा कर लिया है.

syria
सीरिया में गृह युद्ध

4- सीरियाई सेना ने कहा है कि वो अपनी स्थिति बदल रही है, लेकिन उसने क्षेत्रीय नुकसान को स्वीकार नहीं किया है.

5- ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने दारा के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है और सेना लगातार पीछे हट रही है. 

6- दारा वही शहर है, जहां साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था. इस तरह दारा पर विद्रोहियों का कब्जा होना, एक प्रतीकात्मक अहमियत रखता है.

7- दारा पर विद्रोहियों का कब्जा होने के बाद राजधानी दमिश्क दोनों तरफ से घिर गई है. इस तरह विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क पहुंचने का खतरा बढ़ गया है.

8- दारा शहर सीरिया के दक्षिणी इलाके में है और ये शहर जॉर्डन से सटा हुआ है. दारा पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद जॉर्डन ने सीरिया के साथ अपनी सीमा को बंद कर दिया है. अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ जॉर्डन ने भी अपने नागरिकों से जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने का आग्रह किया है.

9- संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में गृह युद्ध के कारण अब तक कम से कम 3,70,000 लोग विस्थापित हुए हैं.

10- सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है. साथ ही, सीरिया में रह रहे भारतीयों से सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित करने की अपील की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीरिया को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. ट्रैवल एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है. 

वीडियो: दुनियादारी: सीरिया का ये शहर भी गया, बशर अल-असद की कुर्सी भी जाने वाली है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement