सलाहुद्दीन ने बुधवार को कहा, 'हम ये समझ नहीं पा रहे हैं कि पाकिस्तान हमारी तरफ है या हमारे दुश्मन इंडिया की तरफ.'पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की कैपिटल मुजफ्फराबाद में सलाहुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वो भी खुलेआम, पुलिस की सिक्योरिटी में. सलाहुद्दीन ने कहा, 'कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान न सिर्फ हमारी वकालत करता है. बल्कि पाक लंबे वक्त से एक पार्टी की तरह भी हमारे साथ इंडिया से लड़ाई लड़ रहा है. कश्मीर के मसले पर पाकिस्तानी आवाम, सरकार और मीडिया सब हमारी तरफ ही रहें, न कि हमारे खिलाफ.' आतंकी सलाहुद्दीन ने धमकी देते हुए कहा, अगर इंडिया कश्मीर पर अड़ा रहा. तो पठानकोट जैसे अटैक पूरे देश में होंगे. याद रहे कि पठानकोट अटैक की जिम्मेदारी 'यूनाइटेड जेहाद काउंसिल' ने ली थी. ये हिजबुल मुजाहिद्दीन का ही आतंकी विंग है. 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस में आतंकी अटैक हुआ था. हमले के लिए इंडिया ने पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के आका मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ सबूत दिए थे. ताकि पाक फौरन एक्शन ले. इंडिया का कहना है कि पठानकोट एयरबेस अटैक का मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर है.
पाक के एक्शन से हिजबुल चीफ को लगी मिर्ची
आतंकी सलाहुद्दीन ने पाकिस्तानी सरकार को दी वॉर्निंग, 'तुम हमारी तरफ हो या इंडिया की तरफ?'
Advertisement

फोटो - thelallantop
जब आतंकी की हालत पतली होती है न. तो गुरु वो बकर बकर करने ही लगता है. इंडिया के दबाव में पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ एक्टिव हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के मौलाना मसूद अजहर को प्रोटेक्टिव हिरासत में लिया गया है. अब इन सबसे पठानकोट अटैक की जिम्मेदारी लेने वाले हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन बौरा गया है. मिर्ची लग गई हैं ससुरे के.
Advertisement
Advertisement
Advertisement