The Lallantop

"लातें मारीं थप्पड़ जड़े, मेरी शर्ट फट गई..."- स्वाति मालीवाल ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

FIR रजिस्टर करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें भी एक्शन में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस की करीब 10 टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. इनमें से 4 टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं.

Advertisement
post-main-image
स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. (फोटो- इंडिया टुडे)

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट मामले में FIR दर्ज की गई है. अब इस FIR की कॉपी सामने आई है. आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के PA पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. FIR के मुताबिक़, केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारे. बार-बार उनके पेट में लातें मारी गईं. 

Advertisement
Swati Maliwal की शिकायत में क्या-क्या है?

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा,

"मेरे तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (विभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. मैं चिल्लाती रही. उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे. मैं पूरी तरह से सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी. खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला. इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा. मेरी शर्ट खींच दी. मेरी शर्ट के बटन खुल गए. उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया. मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैरों से दूर धकेल रही थी. इसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना."

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने शिकायत में आगे बताया,

"विभव कुमार ने अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात मारकर हमला करता रहा. मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही. मेरी शर्ट निकलती जा रही थी. फिर भी वो मुझपर हमला करता रहा. मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे पीरियड्स आ रहे हैं और मुझे छोड़ दो. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. हालांकि, उसने बिल्कुल भी रहम नहीं किया और वो बार-बार पूरी ताकत से हमला करता रहा. मैं किसी तरह छूटकर भागी. फिर ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया. इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई. मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना दी."

उनका कहना है कि वो इस घटना से बहुत परेशान हैं. इस पूरी घटना से वो टूटा हुआ महसूस कर रही हैं.

Advertisement

FIR रजिस्टर करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें भी एक्शन में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस की करीब 10 टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. इनमें से 4 टीमें बिभव की लोकेशन का पता लगी रही हैं. पुलिस सबसे पहले पूरी घटना की टाइमलाइन बना रही है. इसी टाइमलाइन के हिसाब से पुलिस CCTV फुटेज तलाशने की कोशिश करेगी. 17 मई को महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक की रैली होनी है. पुलिस का अनुमान है कि बिभव यहां मौजूद हो सकता है.

इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा को अपमानित करने की हरक़त करना) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है.  इस मामले में स्वाति मालीवाल से CrPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं.

वीडियो: 'थप्पड़-लातों से मारा, पेट में...', स्वाति मालीवाल ने बिभव पर गंभीर आरोप लगाए, केस दर्ज

Advertisement