स्वच्छ भारत अभियान के cess से एक महीने में जुटे 329 करोड़
स्वच्छ भारत अभियान के लिए लगाए गए सेस (cess) से सरकार ने एक महीने में 329.6 करोड़ की रकम जुटाई है.
Advertisement

img - thelallantop
स्वच्छ भारत अभियान के लिए लगाए गए सेस (cess) से सरकार ने एक महीने में 329.6 करोड़ की रकम जुटाई है. वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को राज्यसभा को इसकी जानकारी दी. स्वच्छ भारत अभियान के लिए फंड जुटाने के मकसद से सरकार ने 15 नवंबर से सभी टैक्सों में 0.5 फीसदी का सेस लगाया था. जो रिस्पॉन्स मिला है, सरकार पक्का गद्गद् होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement