सुशांत सिंह राजपूत ने 'काय पो चे' से फिल्मों में डेब्यू किया था. उनकी आख़िरी रिलीज हुई फिल्म 'ड्राइव' है. फोटो: Twitter
ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था. पुलिस मामले की कई ऐंगल से जांच कर रही है. सुसाइड के पीछे प्रोफेशनल या पर्सनल वजहों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी मांगी थी, जो उसे मिल गई है. साथ ही पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है और 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. मुंबई डीसीपी ज़ोन 9, अभिषेक त्रिमुखे ने बताया,
बांद्रा पुलिस ने सुशांत के मैनेजेरियल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. जांच अधिकारी को यशराज फिल्मस की तरफ से उन फिल्मों की कॉन्ट्रैक्ट कॉपी मिल गई है, जो सुशांत ने साइन की थीं. 15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें परिवार और करीबी लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है.
यशराज के साथ फिल्में एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में बताया कि सुशांत का यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने रिया को भी यशराज के साथ काम करने से मना किया था. सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ दो फिल्में की हैं. पहली 2013 में रिलीज हुई शुद्ध देसी रोमांस. दूसरी 2015 में रिलीज हुई ब्योमकेश बख्शी. यशराज के साथ उनकी तीसरी फिल्म 'पानी' होने वाली थी लेकिन ये बन नहीं सकी. यशराज ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए. इसे शेखर कपूर डायरेक्ट करने वाले थे.
सुसाइड के बाद लोगों की बहसबाजी पुलिस के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सुशांत सिंह की मौत के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड में तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप और कयासों की बाढ़ आ गई है. कंगना रनौत नेपोटिज़्म को लेकर बॉलीवुड के 'बिग विग्स' पर आरोप लगा रही हैं, वहीं पिछले दिनों कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत को पिछले छह महीनों में सात फिल्मों से निकाला गया था. हालांकि उनके कई दोस्तों ने पुलिस को बताया कि सुशांत के पास कई प्रोजेक्ट्स थे. 'किस देश में है मेरा दिल' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे टीवी सीरियल्स के बाद सुशांत ने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, ब्योमकेश बख्सी, एमएस धोनी, राब्ता, सोनचिड़िया, केदारनाथ, छिछोरे, ड्राइव जैसी फिल्में की थीं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सोनू ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में आए नए लोगों की दिक्कतें बताईं