पहली सुर्खी आपके हवा-पानी से जुड़ी हुई है. सही वाले हवा पानी से. आज विश्व पर्यावरण दिवस है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत क्लाइमेट जस्टिस के मुद्दे को विकसित देशों के सामने मज़बूती से उठा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब और विकासशील देश कुछ विकसित देशों की "ग़लत नीतियों" की क़ीमत चुका रहे हैं.