Michael Jackson स्टेज पर एंट्री लेते हैं और 2 मिनट तक बिना कोई मूव किए सिर्फ खड़े रहते हैं. King of Pop को देखकर पब्लिक तो खुशी में बौरा जाती है, लेकिन कंपनियों के करोड़ों बैठ जाते हैं. हालांकि दो मिनटों के बाद शुरू हुआ इवेंट इतिहास के सबसे सफल आयोजनों में दर्ज हो जाता है. बात है साल 1993 की और जगह थी Super Bowl Halftime Show. वही Super Bowl जिसके चैंपियनशिप गेम में नेता से लेकर अभिनेता और खिलाड़ी पहुंचते हैं.
जब Michael Jackson ने सिर्फ दो मिनट कुछ न करके 14 करोड़ लोगों को 'पागल' कर दिया
Super bowl 2025 में भी अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump समेत Tim Cook, Jay-Z, Lionel Messi और Taylor Swift जैसे सेलिब्रिटीज नजर आए. अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के फाइनल की चर्चा भी खूब हुई, मगर हाफ टाइम शो से ज्यादा नहीं. आखिर क्या है इस Halftime Show में और MJ के उस परफॉर्मेंस में?

Super bowl 2025 में भी अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump समेत Tim Cook, Jay-Z, Lionel Messi और Taylor Swift जैसे सेलिब्रिटीज नजर आए. अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के फाइनल की चर्चा भी खूब हुई, मगर हाफ टाइम शो से ज्यादा नहीं. आखिर क्या है इस Halftime Show में और MJ के उस परफॉर्मेंस में? हम आपको पूरा बताते.
Super Bowl Halftime Showहाफ टाइम शो है तो जाहिर सी बात है कि ये खेल के आधे समय में होता होगा. इसलिए जरा इसके पहले क्या होता है, वो बता देते हैं. NFL अमेरिका की प्रो फुटबॉल लीग है. इसमें 32 टीमें खेलती हैं, जिनमें से 16 अमेरिकन फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (AFC) और 16 नेशनल फुटबॉल कॉन्फ्रेंस (NFC) में होती हैं. हर टीम 16 मैच खेलती है. रेगुलर सीजन खत्म होने के बाद 32 में से 12 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. 6 AFC और 6 NFC से. सुपर बॉल पोस्ट सीजन गेम है, जिसमें AFC और NFC का विजेता क्वालिफाई करता है.

इस साल Kansas City Chiefs को 40-22 से हराकर Philadelphia Eagles ने खिताब अपने नाम किया. स्कोर लाइन से लगेगा कि ये तो फुटबॉल की स्कोर लाइन नहीं है. ठीक बात है, क्योंकि ये अमेरिकी फुटबॉल गेम है. यूरोपियन फुटबॉल से अलग जिसमें गेंद गोल होती है. उसमें 90 मिनट के मैच में एक हाफ टाइम होता है. खिलाड़ी पैर से गोल करता है. वहीं, अमेरिकन फुटबॉल में गेंद ओवल शेप की होती है. 15-15 मिनट के चार क्वार्टर होते हैं. खिलाड़ी गेंद हाथ में लेकर भागता है या फिर साथी को हाथ से पास करता है और स्कोर करता है. कुछ-कुछ रग्बी जैसा गेम है. 'कुछ-कुछ' इसलिए क्योंकि इसमें कुछ नियम रग्बी वाले नहीं लगते. खैर इससे ज्यादा अपन नहीं खेलते क्योंकि रग्बी से अपना कोई खास वास्ता नहीं. मगर इसके Halftime Show से जरूर है.
दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट जिसके हाफ टाइम में एक एंटरटेनमेंट शो होता है. म्यूजिक मस्ती का शो जिसमें परफॉर्म करना बड़े से बड़े कलाकार के लिए बड़ा मौका है. शकीरा से लेकर जेनिफर लोपेज और लेडी गागा से लेकर मेडोना तक इसमें परफॉर्म कर चुके हैं. ब्रिटनी स्पीयर्स और बियोंसे जैसे स्टार भी यहां नजर आए हैं. इस साल ग्रैमी पुरस्कार विजेता रैपर केंड्रिक लैमर ने अपना जलवा बिखेरा. आज Halftime Show का स्केल इतना बड़ा है कि उसको मापना आसान बात नहीं.

एक दिन के या कहें महज कुछ घंटे के इवेंट को साल 2024 में 12 करोड़ लोगों ने देखा था. महज 30 सेकंड के विज्ञापन का स्लॉट 60 करोड़ में बिका था. लेकिन जैसे हमने शुरुआत में ही कहा. 1967 में स्टार्ट हुए इस इवेंट का नाम तो था, रौला नहीं. हाफ टाइम के बाद टीवी पर देखने वालों की संख्या घट जाती थी. मगर MJ की परफॉर्मेंस के बाद सब बदल गया.
NFL कोई ऐसा चेहरा चाहती थी जो हाफ टाइम को फुल टाइम प्रॉफिट में बदल दे. प्रोडक्शन कंपनी Radio City Music Hall को इसके लिए काम पर लगाया गया. वैसे माइकल जैक्सन यहां परफॉर्म करने को लेकर कुछ खास उत्सुक नहीं थे, लेकिन इस शर्त पर तैयार हो गए कि इस कंपनी के Mischer इसको डायरेक्ट करेंगे. माइकल और Mischer ने इसके पहले कई शो किए थे.
माइकल ने एक और शर्त रखी. उनके म्यूजिशियन तब तक स्टार्ट नहीं होंगे जब तक वो इशारा नहीं करते. फिर आया वो 2 मिनट का फेमस 'पॉज़'. माइकल खड़े रहे, पब्लिक पागल होती रही. विज्ञापन नहीं चले और नुकसान होता रहा. माइकल ने अपना चश्मा उतारा जो म्यूजिक स्टार्ट करने का इशारा था. उस शो को उस दिन 14 करोड़ लोगों ने देखा.
हाफ टाइम फुल टाइम सक्सेस में बदल गया. NFL के लिए, कंपनियों के लिए और माइकल के लिए भी. MJ ने 1993 में 1 मिलियन डॉलर लिए थे, लेकिन कुछ घंटों के बाद उनको 40 मिलियन की पहचान मिल चुकी थी.
वीडियो: दुनियादारी: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कौन सा नया कदम उठाया? इस क़दम का असर कितने भारतीयों पर पड़ेगा?