The Lallantop

13वीं सदी के राजा की प्रेमिका बनेंगी सनी लियोनी, यहां देख सकेंगे 'कामसूत्र' सीरीज

सनी एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम करने वाली हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

एक्ट्रेस सनी लियोनी 'कामसूत्र' नाम की वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं. ये वेब सीरिज प्रोड्यूसर एकता कपूर बनाने जा रही हैं. जिसमें सनी मेन रोल में होंगी. ये वेब सीरिज एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' पर स्ट्रीम की जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कहानी 13वीं सदी की होगी. और राजस्थान के 'गोली समुदाय' की महिलाओं पर आधारित होगी. जो राजाओं की प्रेमिकाएं होती थीं. कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि सनी ने इसकी स्क्रिप्ट सुन ली है. और वह इसे करने के लिए तैयार हो गई हैं. इससे पहले एकता कपूर और सनी लियोनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में साथ काम कर चुकी हैं. ये 2014 में आई एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें सनी लीड रोल में थीं.


रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशनल इवेंट पर प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ सनी लियोनी.
रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशनल इवेंट पर प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ सनी लियोनी.

सिनेमा में इससे पहले भी कामसूत्र टॉपिक पर फिल्में बन चुकी हैं. 2013 में रूपेश पॉल ने 'कामसूत्र 3डी' को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म हिंदी और अंग्रेजी में बनी थी, जिसमें एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी थीं. डायरेक्टर मीरा नायर भी 1996 में 'कामसूत्र : अ टेल ऑफ लव' नाम की फ़िल्म बना चुकी हैं. इसकी स्क्रीनिंग सैन डिएगो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई थी. लेकिन इसके इरॉटिक कंटेंट की वजह से इसे भारत और पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.

Advertisement

अब एकता कपूर इस सब्जेक्ट पर काम कर रही हैं. ये वेब सीरीज कब तक फ्लोर पर आएगी और शूटिंग कब से शुरू होगी, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.




देखें वीडियो- उर्वशी रौतेला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोनी कपूर को काफी कुछ कहा गया था

Advertisement
Advertisement