The Lallantop

सनी लियोनी जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं

इस बार बच्चों को गोद नहीं लिया गया है, सनी के ही हैं.

Advertisement
post-main-image
ये तस्वीर बेहद सुंदर है.
एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल का परिवार थोडा और बड़ा हो गया है. गोद ली गई निशा के अलावा दो और मेंबर उनके परिवार का हिस्सा बने हैं. सनी और डेनियल दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं. दोनों लड़के हैं. इस बार मामला गोद लेने का भी नहीं है. सनी और डेनियल सच में ही इन बच्चों के पैरेंट हैं. सनी लियोनी ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके ये सूचना दी है. इस तस्वीर में डेनियल और सनी दोनों के हाथ में एक-एक बच्चा है और निशा बीच में बैठी मुस्कुरा रही है. सनी ने तस्वीर के साथ लिखा कि उन्होंने अपने परिवार को बढ़ाने का सोचा था. अब उनकी फॅमिली कम्प्लीट हो गई है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों के नाम भी लिखे. ऐशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और निशा कौर वेबर. उन्होंने बताया कि लड़कों का जन्म अभी कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है. अब वो दोनों तीन बच्चों के प्राउड माता-पिता हैं. सनी की Instagram पोस्ट: sunny बाद में सनी ने ट्विटर पर लोगों का ये कन्फ्यूजन भी दूर कर दिया कि ये बच्चे भी कहीं गोद तो नहीं लिए हुए! उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो और डेनियल ही इन बच्चों के बायोलॉजिकल पेरेंट्स हैं. उन्होंने सरोगेसी की मदद ली थी. अब वो बहुत खुश हैं. देखिए सनी का ट्वीट: sunny1 जब सनी ने निशा को गोद लिया था तब सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. तरह-तरह की चीप बातें कही गई थी. पूरा मामला आप यहां पढ़ सकते हैं: सनी लियोनी ने बच्ची गोद ली और लोगों ने अपनी नंगई दिखा दी बावजूद इसके सनी ने फिर से मां बनने का फैसला किया. ये उन तमाम ट्रॉल्स को उम्दा जवाब है.

क्या होती है सरोगेसी?

सरोगेसी का बेहद आसान मतलब है किराए की कोख. इसमें पति के शुक्राणु (स्पर्म्स) और पत्नी के अंडाणुओं (एग्स) का मेल, टेस्ट ट्यूब मेथड से करवाकर उन्हें किसी और महिला की बच्चेदानी में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है. आगे उस महिला के लिए नॉर्मल प्रेग्नंसी प्रोसेस होता है. समय पूरा होने पर बच्चे का जन्म होता है, जिसपर जन्म देने वाली महिला का कोई अधिकार नहीं होता. कोख किराए पर लेने वाले पति-पत्नी ही माता-पिता माने जाते हैं. अमूमन सरोगेट मदर की पहचान गुप्त रखी जाती है. सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने भी यही तरीका अपनाया है. सनी ने पोस्ट की हुई तस्वीर इतनी मोहक है कि देखने वाला खुद भी उनकी ख़ुशी में शरीक हो जाता है.
ये भी पढ़ें: अपने इतिहास के बारे में पूछने पर सन्नी लियोनी क्या कहती हैं गुजराती, सनी लियोनी के एड पर नाराज क्यों हैं? एेसी होती है सनी लियोनी की सुबह खुद पर बनी डॉक्यूमेंट्री भारत में क्यों नहीं दिखाना चाहती हैं सनी लियोनी  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement