लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) एक बार फिर सुर्खियों में है. राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश की सेल में अचानक छापेमारी की गई. जो मिला देखकर अधिकारी हैरान रह गए. GUCCI की चप्पल मिली, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है. 80 हजार रुपए की दो जींस मिलीं. इसके अलावा भी लाखों रुपए का सामान मिला.
जेल चेंज हुई, सुकेश के ठाठ नहीं, डेढ़ लाख की चप्पल, 80 हजार की जींस, छीनी तो रोने लगा
मंडोली जेल में भी सुकेश की जबरदस्त खातिर चल रही थी

सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ (CRPF) की टुकड़ी के साथ छापेमारी की. बताते हैं कि जब कार्रवाई खत्म हुई सुकेश फूट-फूट कर रोने लगा. इस कार्रवाई के दौरान लाखों के सामान की बरामदगी एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल उठा रही है. जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह का सामान सेल में ले जाना किसी भी कैदी के लिए मुमकिन नहीं है. इस कार्रवाई के बाद मंडोली जेल के अधिकारी और कर्मचारी भी शक के दायरे में आ गए हैं. जेल प्रशासन इस बात का पता लगा रहा है कि ये सब कैसे हुआ.
तिहाड़ में ऐसा खेल, सब दंग रह गएसुकेश चंद्रशेखर इससे पहले तिहाड़ की रोहिणी जेल के वार्ड नंबर 3 और बैरक नंबर 204 में बंद था. वहां से उसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं. ये 7 अगस्त 2021 की बताई गईं. उन तस्वीरों से पता लगा कि सुकेश को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दे दिया गया था. बैरक में लंबे-लंबे पर्दे लगाए गए थे. ऐसा सीसीटीवी कैमरों से सुकेश को बचाने के लिए किया गया था.
इस रिश्वत कांड का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की. जेल स्टाफ पर आरोप है कि वो सुकेश चंद्र शेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपए हर महीने लेते थे. ये रकम सुकेश को अलग से बैरक देने और जेल में मोबाइल फोन यूज करने समेत अन्य सुविधाओं के लिए ली जाती थी. 12 महीनों से देश का सबसे बड़ा ठग जेल को 12 करोड़ रुपये किराया दे चुका था. इस मामले में एफआईआर हुई और जेल के कई अफसर और कर्मचारियों पर गाज गिरी.
रिश्वत कांड का खुलासा होने के बाद ही 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर को रोहिणी जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया था. यह कार्रवाई देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश पर की गई थी. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर सुकेश को मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था.
वीडियो: तिहाड़ में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी वालों से 200 करोड़ कैसे ठग लिए? कहानी हिला देगी