उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चोरी करने आए चोर ने पहले चोरी की, फिर बिस्तर का नरम गद्दा देखकर भागने का प्लान कैंसल कर दिया और पहले अपनी नींद पूरी की. सुबह नींद खुली तो घरवाले सामने खड़े थे. उन्होंने चोर को पहले हपक के मारा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले पड़ोसी के घर चोरी की, नशे में था तो नरम गद्दा देख सो गया, फिर अगली सुबह...
Kanpur: सुबह जब घरवालों ने कमरे की हालत देखी, तो होश उड़ गए. खुली अलमारी देखकर उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि बेड पर लेटा हुआ शख्स एक चोर है. जो चोरी करने के बाद बिस्तर पर सो गया. फिर क्या हुआ?
_(1).webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कानपुर के नजीराबाद इलाके का है. यहीं विनोद कुमार का मकान है जो अपने परिवार के साथ रहते हैं. 2 जुलाई की रात को वो अपने घर पर ही थे. इस दौरान अरुण कुमार नाम का एक शख्स, चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा. अरुण, विनोद के मोहल्ले का ही रहने वाला है. उसने चुपके अलमारी का ताला तोड़ा. नकदी और कीमती जेवरात निकालकर अपने जेब में रख लिए. पुलिस ने बताया कि अरुण नशे में था. जिसकी वजह से वह बिस्तर का नरम गद्दा देखकर सो गया.
सुबह जब विनोद उस कमरे में गए तो बिस्तर पर एक शख्स को सोता देखा. कमरे की हालत देखी, तो होश उड़ गए. खुली अलमारी देखकर उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि बेड पर लेटा हुआ शख्स एक चोर है. जो चोरी करने के बाद बिस्तर पर सो गया. जेब की तलाशी ली गई तो चोरी किए गए पैसे और जेवरात निकले. घरवाले गुस्से से आग बबूला हो गए और अरुण को बुरा-भला कहते हुए पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें: चोरी कर के थक गया चोर, AC चला कर सो गया, सुबह UP पुलिस ने जगाया
मामले की सूचना नजीराबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ADCP महेश कुमार का कहना है कि अरुण नाम का शख्स चोरी करने के लिए गया हुआ था. लेकिन नशे की वजह से वह वहीं सो गया और घर वालों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. चोर के पास से चोरी के जेवर भी बरामद हुए हैं. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: CCTV में कपड़ा उठाते दिखे दरोगा, दुकानदार ने लगाये चोरी के आरोप