The Lallantop

कंगना को सुभाष चंद्र बोस के पोते का जवाब- 'नेहरू से मुकाबले के लिए नेता जी का इस्तेमाल गलत'

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला PM बताने वाली कंगना रनौत पर नेताजी के पोते चंद्र बोस ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने नेताजी के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

post-main-image
चंद्र बोस ने कहा, नेताजी का नाम राजनीतिक इस्तेमाल के लिए हो रहा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

हिमाचल के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवडु एक्ट्रेस कंगना रणौत को नेता जी सुभाष चंद बोस के परिवार से नसीहत मिली है. कंगना ने सुभाष चंद्र बोस पर बयान दिया था जिस पर नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस ने प्रतिक्रिया दी है.  दरअसल, कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताती नजर आ रही हैं. इस बयान पर कंगना लगातार निशाने पर थी. अब नेता जी के पोते ने भी इस पर बयान जारी किया है.

चंद्र कुमार बोस ने कंगना के बयान को नेताजी की विरासत से छेड़छाड़ बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चंद्र कुमार बोस ने कहा कि कंगना का बयान इतिहास को बिगाड़ने वाला है और यह राजनीतिक लाभ के लिए बोस की विरासत में हेरफेर करने का प्रयास है. इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

एक दूसरे पोस्ट में चंद्र बोस ने लिखा, 

“नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक राजनीतिक विचारक, सैनिक, राजनेता, दूरदर्शी और अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. एकमात्र नेता जो भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय के रूप में सभी समुदायों को एकजुट कर सकते थे. नेता जी के प्रति वास्तविक सम्मान उनकी समावेशी विचारधारा का पालन करना होगा.”

'नेहरू भारत के पहले पीएम थे'

रणौत के पहले प्रधानमंत्री वाले दावे का खंडन करते हुए चंद्र बोस ने कहा “बंगाल और पंजाब के विभाजन के बाद नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. यह इतिहास है. इसे कोई नहीं बदल सकता." उन्होंने कहा कि 

नेताजी का इस्तेमाल नेहरू और कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए किया जा रहा है, जो बेहद आपत्तिजनक है.

चंद्र कुमार बोस ने यह बात स्वीकारते हुए कहा कि  नेताजी और नेहरू में मतभेद थे, फिर भी वे एक-दूसरे का सम्मान करते थे. अगर ऐसा नहीं होता, तो नेताजी आजाद हिंद फौज की ब्रिगेड का नाम नेहरू और गांधी के नाम पर नहीं रखते. 

ये भी पढ़ें- 'हिमाचल पवित्र जगह, गोमांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे', पुराने ट्वीट से कांग्रेस ने कंगना की परेशानी बढ़ा दी!

ट्रोल होने पर कंगना ने क्या प्रतिक्रिया दी?

4 अप्रैल को एक टीवी चैनल के मंच पर कंगना रणौत ने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जवाहरलाल नेहरू नहीं. इसे लेकर कांग्रेस ने उन सवाल खड़े किए थे. सोशल मीडिया पर भी उनकी तीखी आलोचना हो रही थी. इसके बाद 5 अप्रैल को सोशल मीडिया X पर एक समाचार लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कंगना रणौत ने लिखा,

“वे सभी जो मुझे भारत के पहले PM पर ज्ञान दे रहे हैं, वो इस स्क्रीन शॉट को जरूर पढ़ें. यहां उन लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान जो मुझे पढ़ने लिखने के लिए कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने आपातकाल नामक एक फिल्म लिखी है, अभिनय किया है, निर्देशित किया है. जो मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. यदि आप मानते हैं कि मुझे जानकारी नहीं होगी, तो यह आप पर घटिया मजाक है.”

अब इस मसले पर चंद्र कुमार बोस का जवाब आया है. चंद्र कुमार बोस ने पिछले साल सितंबर में यह कहते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था कि उनके सिद्धांत पार्टी के साथ मेल नहीं खाते हैं. उनका इस्तीफा इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच आया था.