The Lallantop

शादी में जबरन घुसे छात्रों ने काटा बवाल, बारातियों से की मारपीट, बम फेंकने का भी लगा आरोप

Lucknow में एक शादी के दौरान कुछ छात्र बारातियों के बीच घुसकर नाचने गाने लगे. जब बारातियों की तरफ से इसका विरोध किया गया तो उन्होंने मारपीट की.

Advertisement
post-main-image
शादी में घुसकर छात्रों ने जमकर काटा बवाल (फोटो: आज तक)

लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow) के कुछ छात्र बिना बुलाए पहुंच गए. वो बारातियों ( Students gatecrash in wedding) के बीच घुसकर नाचने गाने लगे. जब बारातियों की तरफ से इसका विरोध किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. छात्रों की तरफ से बारातियों पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. छात्रों की तरफ से बमबाजी भी की गई. यहां तक की शादी समारोह में आई महिलाओं के जेवर भी लूट लिए गए.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक सारे छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं. जो शहर के रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंचे. हालांकि, जब बारातियों ने उन्हें पहचान लिया और इसका विरोध किया तो छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने हॉस्टल से कुछ और छात्रों को भी मौके पर बुला लिया. आरोप है कि लगभग 150 छात्रों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. उनकी तरफ से बम और गोलियां भी चलाए जाने का आरोप है. ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों की तरफ से मैरिज हॉल में भी तोड़फोड़ की गई. वहां का सामान चारों तरफ फेंक दिया. स्थिति बिगड़ने के बाद परिवार वालों की तरफ से घटना की सूचना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची. उन्हें देख सभी छात्र वहां से भाग निकले. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: शादी में मेहमान बनकर खूब नाचे, अब इनकम टैक्स के नोटिस के लिए तैयार रहिए

परिजनों ने क्या बताया?

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दूल्हे के परिवार वालों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. दूल्हे के चाचा ने आजतक से कहा,

Advertisement

“हम बारात लेकर निकले तो करीब 40-50 लड़के इसमें शामिल हो गए और फिर हम पर हमला कर दिया. उन्होंने कई लोगों के साथ मारपीट की. वो महिलाओं के जेवर भी लूट ले गए. मुझे खुद छह टांके लगे हैं जबकि बारात में शामिल और कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बच्चे-बूढ़े सबके साथ मारपीट की.”

वहीं पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दलित फौजी की बारात पर पत्थर चलाने वाले कौन? 6 लोग घायल हो गए

Advertisement

Advertisement