गर्मियां आ रही हैं. सबका मन ठंडी चीज़ें खाने का करता है. ठंडी चीज़ों में बच्चों और बड़ों की एक फेवरेट चीज़ होती है. जिसका नाम है, Ice Gola, माने बर्फ़ का गोला. बर्फ़ और बहुत सारे फ्लेवर्स से बनता है. लेकिन अब अलग तरीके से बनने लग गया है. साथ ही इसे सर्व करने के लिए रोबोट भी बनाया गया है. जो एक ट्रे लेकर आता है और उसमें आपका बर्फ़ का गोला होता है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
40 रुपये का बर्फ का गोला परोसने को महंगा रोबोट रखा, वीडियो देख लोगों ने मीनमेख निकाल दिए
स्ट्रीट फूड को आगे बढ़ाने के लिए ये एक नया तरीक़ा आज़माया गया है. अहमदाबाद में एक पॉप-अप ट्रक है. इसके मालिक ने बर्फ का गोला परोसने के लिए रोबोट को रखा है. इसका वीडियो कार्तिक माहेश्वरी नाम के फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है.

स्ट्रीट फूड को आगे बढ़ाने के लिए ये एक नया तरीक़ा आज़माया गया है. अहमदाबाद में एक पॉप-अप ट्रक है. इसके मालिक ने बर्फ का गोला परोसने के लिए रोबोट को रखा है. इसका वीडियो कार्तिक माहेश्वरी नाम के फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है.
गोला बनाने के लिए फ्लेवर, दूध और फिर सिरप मिलाकर एक मशीन में डाल देते हैं. जिससे छोटे बर्फ़ के टुकड़े बाहर निकलते हैं. बाद में उन्हें एक दोने में डाला जाता है. और ऊपर से ड्राई फ्रूट, जेम्स, और चॉकलेट सिरप डाली जाती है. इस दोने को फ़िर रोबोट कस्टमर के पास लेकर जाता है. एक ट्रे में बर्फ़ का गोला रहता है. रोबोट के पैर नहीं हैं. चार पहिए लगे हैं. मोटी बात ये कि उसका बर्फ का गोला बांटना देखने में काफी दिलचस्प है और लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है,
“अहमदाबाद में पहली बार रोबोट बर्फ़ का गोला परोस रहा है. इसका दाम 40 रुपये से शुरू होता है. यहां साफ़-सफ़ाई बर्ती जाती है. सब कुछ ऑटोमेटिक बनता है.”
ये भी पढ़ें: सर्जिकल रोबोट ने ऑपरेशन में मरीज की 'आंत में किया छेद', मौत के बाद पति ने ठोका केस
इस गोले के टेस्ट का तो पता नहीं, लेकिन रोबोट के वीडियो को अब तक 40 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा,
“यह बहुत स्वादिष्ट दिख रहा है.”

शेख़ नाम के यूजर ने लिखा,
“दुनिया का पहला ऐसा गोला जो गोल ही नहीं है.”

वीडियो में रोबोट थोड़ा धीरे चल रहा था तो श्याम नाम के यूजर ने लिखा,
“इतनी देर में तो गोला पिघल जाएगा.”

एक यूजर ने लिखा,
“यह बर्फ़ का गोला नहीं है. बर्फ का गोला क्रश्ड बर्फ़ से बनाया जाता है. यह एक कोरियाई शेव्ड आइसक्रीम है.”

दूसरे यूजर ने लिखा,
“भाई कोई 40 का गोले का ऑर्डर देकर 4 लाख़ का रोबोट लेकर भाग जाएगा.”

रानी नाम की यूजर ने लिखा,
“भाई इस रोबोट को मुझे दे दो. कोई अच्छी मेड नहीं मिल रही है.”

अगर आपके शहर में ऐसा रोबोट दिखे तो आप उसे देखने के लिए उस जगह जाएंगे या फिर खाने के लिए, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
वीडियो: सेहत: कैसे की जाती है रोबोटिक सर्जरी जिसमें रोबोट्स करते हैं ऑपरेशन