सौंदर्या ने 11 फरवरी, सोमवार सुबह चेन्नई के द लीला होटल पैलेस में एक्टर और बिज़नसमैन विशागन वनांगामुदी के साथ शादी की है. इस शादी की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें शादी के साथ-साथ बाकी फंक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. इनमें रजनीकांत के सभी फैमिली मेंबर्स, उनकी पत्नी लता, बड़ी बेटी ऐश्वर्या, दामाद धनुष दिखाई दे रहे हैं. 12 फरवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया है जो रजनीकांत के घर में होगा.
# कौन हैं सौंदर्या -
20 सिंतबर, 1984 को जन्मी सौंदर्या की केवल एक्टर रजनीकांत की छोटी बेटी के रूप में ही पहचान नहीं है. वो ग्राफिक डिज़ाइनर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. सौंदर्या का असली नाम शकु बाई राव गायकवाड़ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर ग्राफिक डिज़ाइनर की थी. 'बाबा', 'मजा', 'सिवाजी' जैसी फिल्मों में वो ग्राफिक डिज़ाइनर काम कर चुकी हैं. फिर 2014 में रिलीज़ हुई रजनीकांत स्टारर 'कोचादाइयां' से उन्होंने डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया था उसके बाद फिल्म 'गोवा' की प्रोड्यूसर बनीं.#सौंदर्या और विशागन, दोनों ही की ये दूसरी शादी है -
2010 में सौंदर्या ने बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से लव मैरिज की थी. दोनों का एक का बेटा भी है, जिसका नाम वेद है. 2017 में सौंदर्या और आश्विन का तलाक हो गया.सौंदर्या की तरह ही विशागन की भी ये दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी एक मैगजीन की एडिटर कनिखा कुमारन से की थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
#शादी में कौन-कौन आया -
एक लंबी लिस्ट है जिसमें हर फील्ड के लोग शामिल हैं. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर नेता तक. इन नामों में सबसे पहला नाम है, तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर ई पलानीस्वामी का. फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो वहां कमल हासन, मोहन बाबू, विष्णु मांचू, प्रभु, विक्रम प्रभु, अदिति राव हैदरी, एंड्रिया जेरेमिया, मंजिमा मोहन, पी.वासू, केएस रविकुमार, सेल्वाराघवन और कस्थूरी राजा जैसे कलाकार उपस्थित थे.# बातें और इन्फोर्मेशन हो गई बहुत. अब देखिए शादी की तस्वीरें -

ट्विटर/ सौंदर्या रजनीकांत

ट्विटर/ सौंदर्या रजनीकांत

ट्विटर/ सौंदर्या रजनीकांत

ट्विटर/ सौंदर्या रजनीकांत

इंस्टाग्राम\मेड इन मोनो

इंस्टाग्राम\मेड इन मोनो

इंस्टाग्राम\प्रकृथी अनंत

इंस्टाग्राम\प्रकृथी अनंत

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद

इंडिया टुडे\रिआज़ के अहमद
# और बोनस में ये रहा रजनीकांत का डांस वीडियो -
10 फरवरी को सौंदर्या की संगीत और मेहंदी सेरेमनी हुई. जहां फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रजनीकातं फुल मूड में अपनी फिल्म 'मुथु' के पॉपुलर सॉन्ग 'ओरुवन ओरुवन मुदलाली' पर डांस करते दिख रहे हैं.Video: वैलेंटाइन वीक में प्रिया प्रकाश वरियर की वापसी