The Lallantop

अनु मलिक के सपोर्ट में खड़े हुए सोनू निगम की सोना महापात्रा ने छीछालेदर कर दी

#MeToo के दौरान अनु मलिक पर कई महिलाओं ने लगाए थे हैरसमेंट के आरोप.

post-main-image
सोना की इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा से भी एक ट्विटर झड़प हो चुकी है, जिसके बाद सोनाक्षी ने सोना को ब्लॉक कर दिया था.
सोनू निगम 'एजेंडा आज तक'  के मंच पर पहुंचे थे. सेक्शुअल हैरसमेंट से जुड़े मसले पर बात करते हुए उन्होंने ये कहा कि ये कैंपेन गलत नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल गलत तरीके से हो रहा है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अनु मलिक का बचाव भी किया था. सोनू ने कहा था कि अनु मलिक पर जो आरोप लगे हैं, उनमें से कोई भी साबित नहीं किया जा सका. क्योंकि किसी ने कोई सबूत पेश नहीं किया. इसके बाद उनको काम करने से भी रोक दिया गया. अगर कोई आदमी गलती करता है, तो सजा भी उस आदमी को ही मिलनी चाहिए. उनका काम रोककर हम उनकी फैमिली को टॉर्चर कर रहे हैं, क्योंकि वो उसी काम से अपनी रोजी-रोटी कमाता है. अपने इस बयान के चक्कर में सोनू मुश्किलों में घिरते नज़र आ रहे हैं. सोनू के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है सोना महापात्रा ने. सोना मशहूर सिंगर और कंपोज़र हैं. उन्होंने 'डेल्ही बेली', 'तलाश', 'फुकरे', 'हंटर' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों में गाने गाए और बनाए हैं. सोना म्यूज़िक डायरेक्टर राम संपत की पत्नी हैं. अनु मलिक पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों में एक सोना का भी था. सोनू निगम के इस मामले में अनु मलिक के साथ खड़े रहने को लेकर सोना बहुत निराश महसूस कर रही हैं. उन्होंने इस मसले पर ट्वीट कर अपनी बात रखी. सोना अपने ट्वीट में लिखती हैं - SONA 1 (एक करोड़पति को काम नहीं मिलने को लेकर इतनी सहानुभूति? उनके (अपेक्षाकृत सक्षम) परिवार को होने वाले दुख के प्रति इतनी हमदर्दी? उन महिलाओं और लड़कियों का क्या, जिन्हें उस आदमी ने टॉर्चर किया है? इतने गवाह सबूत के लिए काफी नहीं हैं?) SONA 2 (100 से ज़्यादा महिला और पुरुष अनु मलिक के इस तरह के निंदनीय व्यवहार के गवाह हैं. मुझे लगता है सोनू निगम उम्मीद करते हैं कि लड़कियां और महिलाएं गाना रिकॉर्ड करने जाते वक्त स्पाई कैमरा और साक्ष्य इकट्ठा करने के उपकरण साथ लेकर जाएं. क्योंकि अनु मलिक को बदनाम करके उन्हें बहुत फायदा मिल जाएगा.) SONA3 (मैं हमेशा से सोनू निगम को उनके दोस्तों-साथियों से ज़्यादा ब्राइट, बुद्धिमान, टैलेंटेड और दयालु व्यक्ति समझती थी. उन्हें इस तरह की बातें करते और गलत साइड लेते देख मुझे बहुत निराशा हो रही है. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें एहसास होगा कि जो उन्होंने किया वो कितना निराशाजनक था.) सोना की इन बातों का जवाब देते हुए सोनू ने आईएएनएस से बात की, जहां उन्होंने कहा-
जो सम्मानित महिला ट्विटर पर 'उल्टियां' कर रही हैं, वो एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी हैं, जिन्हें मैं अपने बहुत करीब समझता हूं. ऐसा लगता है वो हमारे आपसी संबंधों को भूल गई हैं लेकिन मैं अपना शिष्टाचार बनाए रखना चाहूंगा. कोई जानवर ही होगा, जो '#MeToo' को सपोर्ट नहीं करता होगा. महिलाएं खुलकर बहादुरी से अपने उत्पीड़कों को शर्मसार कर रही हैं, जो बदलते वक्त का एक ताजा उदाहरण है. इतिहास गवाह रहा है कि महिलओं को हमेशा से प्रॉपर्टी या ट्रॉफी की तरह ट्रीट किया गया है. लेकिन वो समय आ गया गया है, जब हमें इस तरह की मानसिकता त्याग देनी चाहिए. अब महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आरोप लगाना सही है... लेकिन सजा देना? ये कैसे सही हुआ? सजा देना तो कानून का काम है न? एक तरफ आरोप लगाने वाला है, एक ओर गवाह या सबूत हैं और बीच में वो चीज़ है, जो इनका मामला देखकर सजा देती है. और आखिर में है आरोपी. अगर आप ही आरोप लगाने वाले, गवाह और सजा देने वाले बन जाएंगे. तब सजा भी आप ही ले लीजिए. किसी एक ही इशू के बारे में हर समय हो-हल्ला नहीं होना चाहिए. इन चीज़ों से बचकर हमें इस मूवमेंट के पॉजिटिव साइड को देखना चाहिए. मर्दों को समझ आने लगा है कि महिलाओं से कैसे बर्ताव करना चाहिए और कैसे नहीं. चंद मजबूत महिलाओं की हिम्मत ने जादू-सा कर दिया. जिससे आने वाले दिनों में महिलाओं के काम करने के लिए शांत और सुरक्षित माहौल उन्हें मुहैया होगा. आरोप लगाने और उन्हें शर्मिंदा करने के बाद कानून को उसका काम करने देना चाहिए.
इतने से इनके बीच ये तनातनी खत्म नहीं हुई. सोनू की कही बातों के जवाब में सोना ने एक ओपन लेटर लिखा. इस लेटर में सोना ने सोनू की कही बातों को अपनी तर्क से काटा है. इसमें उन्हें किसी की पत्नी कहना, उनके विचार को उल्टी कहना, अनु मलिक जैसे लगातार गलतियां करने वालों के साथ खड़ा होना और अपनी ही कही बात को मजाक बताना जैसी बातों का ज़िक्र था. इसके बाद उन्होंने एक और लेटर लिखा जिसमें उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री के बारे में बात की. वो दोनों लेटर्स आप नीचे पढ़ सकते हैं: ओपन लेटर भाग एक- ओपन लेटर भाग दो-
वीडियो देखें: खुद पर ये संगीन आरोप लगने पर क्या कहेंगे अनु मलिक ?