सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार (Sonu Nigam Father Agam Kumar) के घर 72 लाख रुपयों की चोरी हो गई है. सोनू निगम के पिता ने उनके यहां काम कर चुके ड्राइवर रेहान पर शक जताया है. आरोप है कि डुप्लीकेट चाबी की मदद से रेहान उनके मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित घर में घुसा था. घटना को लेकर सोनू निगम की बहन निकिता ने ड्राइवर के खिलाफ चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है.
सोनू निगम के पापा के घर से 72 लाख चोरी, CCTV में पुराना ड्राइवर बैग ले जाते दिखा
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम के पिता का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके स्थित विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में है. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, सोनू निगम के पिता ने बताया कि उनके घर में लकड़ी की अलमारी है. उस अलमारी के अंदर एक डिजिटल लॉकर हैं. उन्होंने आगे बताया कि 19 मार्च को वो वर्सोवा स्थित अपनी बेटी निकिता के घर गए थे.
इसके बाद जब वो घर वापस आए, तो उनकी अलमारी में बने लॉकर से 40 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपनी बेटी निकिता को दी. इसके बाद अगले दिन यानी 20 मार्च को वो किसी काम से सोनू के घर गए और जब वापस लौटने पर जब लॉकर चेक किया तो लॉकर से और 32 लाख रुपये गायब मिले. मतलब दो दिनों के अंदर कुल 72 लाख रुपये की चोरी हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, मामले पर पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को सोनू निगम की बहन निकिता ओशिवारा पुलिस थाने पहुंची थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके यहां रेहान नाम का एक ड्राइवर पिछले आठ महीनों से काम कर रहा था, लेकिन सही से काम ने करने के चलते उसे हटा दिया गया था. निकिता की शिकायत के आधार पर रेहान के खिलाफ IPC की धाराओं 380 (किसी के घर में घुसकर चोरी करना), 454 (छुपकर किसी के घर में घुसना) और 457 (अवैध तरीके से किसी के घर मेंं घुसना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सोसायटी की CCTV फुटेज की की जांच की गई. फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि ड्राइवर रेहान दोनों दिन बैग लेकर फ्लैट की ओर जाता दिख रहा है.
वीडियो: शिवसेना MLA के बेटे ने सोनू निगम से हाथापाई क्यों की? सोनू ने सुनाई पूरी कहानी