The Lallantop

सोनाली बेंद्रे ने अपनी देह पर 20 इंच लंबा वो निशान दिखाया, जिससे तमाम लोगों को हिम्मत मिलेगी

अभी-अभी कैंसर का इलाज कराकर इंडिया लौटी हैं सोनाली.

Advertisement
post-main-image
सोनाली ने फिल्ममेकर गोल्डी बहल से 2002 में शादी की थी. दोनों का एक 14 साल का बेटा है.
पिछले साल बॉलीवुड के कई सितारे कैंसर की चपेट में आ गए थे. इसमें राकेश रोशन, इरफान खान, ताहिरा कश्यप खुराना और सोनाली बेंद्रे जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब चारो अपनी ये जंग जीतकर वापसी कर रहे हैं. राकेश की सर्जरी कंप्लीट हो चुकी है, इरफान जल्द ही अपनी आगे की फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, ताहिरा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं और सोनाली भी ऑफिशियली कैमरे के सामने दिखनी शुरू हो गईं हैं. बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर सोनाली ने वोग मैग्ज़ीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है. जो कई मायनों में खास और रोएं खड़े कर देने वाला है.
4 जुलाई, 2018 को सोनाली ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अपने जानने और चाहने वालों को बताया कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर है. इसके इलाज के लिए वो न्यू यॉर्क चली गई थीं. अब जब सबकुछ ठीक है, तो वो वापस लौटी हैं. 6 मार्च को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो अपलोड की. इस फोटो में सोनाली ने जो ड्रेस पहनी हैं, उसमें से उनके पेट पर 20 इंच लंबा कैंसर सर्जरी का निशान दिख रहा है. कीमोथेरेपी के दौरान गए उनके सिर बाल  पर अब वापस आने लगे हैं और चेहरे पर नाम मात्र काम मेक अप है. सोनाली अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं-
ये बहुत ही ऊटपटांग आइडिया था. सिर पर बाल नहीं, चेहरे पर बमुश्किल कोई मेक अप और घाव का एक बड़ा निशान. ये नॉर्मल नहीं है, न ही वोग के मानकों पर खरा उतरता है. लेकिन मुझे लगता है यही मेरा नया नॉर्मल है. हालांकि इस तस्वीर को खिंचाने को लेकर मेरी भी कुछ चिंताएं या कहें इनसिक्योरिटीज़ थीं. लेकिन दो कमाल की महिलाएं, प्रिया तन्ना और अनैता श्रॉफ अदजानियां से बातचीत के बाद मेरी सारी शंका और संकोच जाते रहे. और इससे पहले कि मैं कुछ जान पाती, मैं कैमरे के सामने खड़ी थी. अपनी असलियत दुनिया के सामने लाने के लिए. इसमें अच्छी चीज़ ये रही कि मुझे बाल और मेक अप करने में भी ज़्यादा समय नहीं लगा. इसके बाद मैंने अपनी आंखें बंद की और पूरी ताकत झोंक दी, जिसका रिजल्ट आपकी आंखों के सामने है. मेरी कहानी कहने के लिए शुक्रिया मेघा महिंद्रू और मेरी कहानी समझने और अपने लेंस की मदद से उसे इतने खूबसूरत तरीके से पेश करने के लिए रिद बर्मन का बहुत आभार. इतने सब के बाद अगर मैं आप सभी लोगों कोई सलाह दे सकती हूं, तो वो ये कि अपने लिए एक नया नॉर्मल ढूंढिए. ये आज़ादी का ख्याल देता है.

वैसे तो अपने इलाज के दौरान भी सोनाली लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. वो लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं और उन सभी लोगों को मोटिवेट करती थीं, हिम्मत देती थीं, जो इस बीमारी से जूझ रहे थे. लेकिन लौटकर उन्होंने जो किया है, वो दिखाता है कि कैंसर ने उन्हें कमज़ोर नहीं बल्कि पहले से भी ज़्यादा मजबूत और हिम्मती बनाकर छोड़ा है.


वीडियो देखें: आरज़ू गोवित्रीकर ने अपने पति पर लगाया शराब पीकर पीटने का इल्जाम

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement