The Lallantop

सालों बाद मुंह छिपाए बाजार में ग्राहक बनकर मां से मिला बेटा, फिर जो हुआ वो रुला गया!

मां को सरप्राइज देने पहुंचा बेटा, मां का रिएक्शन वायरल हो गया. लोग बोले- 'मां तो मां होती है.'

Advertisement
post-main-image
मां को सरप्राइज देने वाले बेटे का वीडियो वायरल (स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक मछली बाजार का वीडियो कई दिनों से लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो देखकर लोगों की आंखें भर जा रही हैं. वायरल वीडियो (viral video) में एक लड़का मछली खरीदते नज़र आ रहा है. उसने मुंह पर रूमाल बांध रखा है. आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया है और टोपी लगा रखी है. मछली बेचने वाली महिला लड़के को मछली दिखा रही है और उसके हिसाब से मछली पैक भी कर रही है. इसी दौरान महिला अचानक उठती है और लड़के की टोपी और रुमाल हटा देती है. और इसके बाद दोनों हंस पड़ते हैं. गले मिलते हैं और महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं. जाहिर है, खुशी के आंसू. पहले आप भी वो वीडियो देख लीजिए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो से ये तो साफ है कि बहुत दिनों बाद कोई अपना किसी अपने से मिल रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- लंगूर जी चीलर हेर दो, उसने बच्चे को पुच्ची भी दे दी, आज मुस्काए नहीं तो ये वीडियो देखें!

अब बताते हैं वो कहानी जो इस वीडियो के साथ चल रही है. इस कहानी के सही होने की पुष्टि तो हम नहीं करते, लेकिन कहानी अच्छी है. उडुपी स्थित कंडापुरा इलाके में है गंगोली मार्केट. यहीं ये महिला मछलियां बेचती हैं. इनका बेटा रोहित तीन साल बाद दुबई से लौटा था. लौटा तो सरप्राइज देने मां की दुकान पहुंच गया. चेहरा छुपाकर मां से खरीदारी करने लगा. लेकिन मां उसकी किसी हरकत या आवाज़ से उसे पहचान लेती हैं और गले लगा लेती हैं. अब यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है.

Advertisement
लोग बोले- ‘मां तो मां ही होती है'

 इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कॉमेंट किया,

"मां के दिल ने पहले ही कह दिया कि ये तुम्हारा बेटा है."

दूसरे यूजर ने वीडियो पर लिखा,

"उन्होंने (मां ने) उसकी (बेटे की) आवाज़ और बॉडी लैंग्वेज पहचान ली...मां तो मां है...हम मां से कुछ भी नहीं छिपा सकते...इस वीडियो से आंखों में आंसू आ गए."

शमा नाम की यूजर ने लिखा,

"मां तो आंख बंद करके भी अपने बच्चे को पहचान लेती है."

ट्विटर पर भी इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को दिल छूने वाला बता रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार बाद देखा गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मां को डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद फोन किया, ऐसा रिएक्शन आया कि वीडियो वायरल हो गया

Advertisement