The Lallantop

Rajat Dalal Viral Video: बाइक सवार को कार से टक्कर मारी, फिर बोला- 'ये रोज का काम...'

Social Media पर अक्सर चर्चा में रहने वाले Rajat Dalal का एक कथित Video फिर से Viral हो रहा है. वीडियो में रजत दलाल एक बाइक सवार को टक्कर मारकर ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Photo-AajTak)

इंटरनेट पर आए दिन अपनी हरकतों से चर्चा में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल (social media influencer rajat dalal) का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कार चला रहा है. भीड़-भाड़ वाली सड़क पर भी वो व्यक्ति करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से कार चला रहा है. दावा किया जा रहा है कि कार चलाने वाला व्यक्ति रजत दलाल है. तेज़ रफ़्तार में कार चलाने के दौरान रजत दलाल एक बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मारता है, जिससे बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है. 

को-ड्राइवर सीट पर बैठी एक महिला गाड़ी रोक कर बाइक सवार की मदद करने को कहती है. वो कहती है, 

"सर वो (बाइक सवार) गिर गया है, ऐसा मत करो सर."

इस पर गाड़ी चल रहा शख्स कहता है, 

"मैं (गाड़ी) वापस नहीं करूंगा, वो गिर गया तो कोई बात नहीं, रोज का यही काम है मेरा."

इसके बाद कार चला रहा व्यक्ति अपनी स्पीड थोड़ी कम कर देता है. इस पूरे वाकये का वीडियो कार की बैकसीट पर बैठे शख्स ने रिकॉर्ड किया है.

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर गया, वायरल होकर ट्रेंड होने लगा. वीडियो पोस्ट कर कई लोगों ने दावा किया कि ये इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का वीडियो है. लिहाजा एक्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वो रजत दलाल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालांकि इस घटना को लेकर अभी तक रजत दलाल के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस, गुरुग्राम पुलिस और फरीदाबाद पुलिस को टैग कर रजत दलाल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इस मामले पर अभी तक कोई कम्प्लेन न होने के बावजूद वीडियो वायरल होने पर फरीदाबाद पुलिस ने एक्स पर रिप्लाई दिया है. फरीदाबाद पुलिस ने एक्स पर लिखा, 

"फरीदाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है. पर प्रशासन ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की जांच जारी है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

faridabad police rajat dalal
फरीदाबाद पुलिस की एक्स पोस्ट (Photo-Screengrab from X)
पहले कब चर्चा में आये रजत दलाल?

रजत दलाल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो फिटनेस और जिम से सम्बंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं. इससे पहले जून 2024 में रजत दलाल को 18 साल के एक लड़के के साथ मारपीट और बदसलूकी कर मामले में अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रजत पर आरोप था कि उन्होंने 18 साल के एक स्टूडेंट को पहले अगवा किया, फिर उसे मारा-पीटा. जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने स्टूडेंट के मुंह पर गोबर लगाकर पेशाब कर दिया.

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली-एनसीआर के लोग सर्दियों में वर्क फ्रॉम होम करेंगे? दिल्ली सरकार ऐसा सोच तो रही है

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, उस स्टूडेंट ने रजत दलाल के साथ जिम में एक सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिख दिया,  

"हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन ख़राब हो जाता है." 

देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हुई और रजत दलाल इसे देखते ही आग-बबूला हो गये. आरोप है कि इसके बाद रजत उस लड़के के घर पहुंचे, उसे बाहर बुलाया और अपनी गाड़ी में खींच कर अगवा कर लिया. इस दौरान रजत दलाल के गुर्गों ने कथित तौर पर उस स्टूडेंट के साथ मारपीट की. फिर वो लड़के को लेकर तबेले में गए जहां उन्होंने उसके मुंह पर गोबर लगा दिया. फिर बाथरूम साफ करवाया. जब लड़का बेहोश हो गया, तब रजत ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर रजत के साथियों ने वायरल करना शुरू कर दिया था. बाद में अहमदाबाद पुलिस ने इस मामले में रजत दलाल को गिरफ्तार किया था.

वीडियो: बैठकी: रॉ एजेंट,भारत के बेस्ट स्नाईपर, 'Agent Lima' के नाम से मशहूर लकी बिष्ट ने जेल, सीक्रेट सर्विस पर क्या खुलासे किए?