The Lallantop
Logo

145 लोगों पर सुई से हमला, फ्रांस में बवाल हो गया

फ़्रांस पुलिस ने 12 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है और संभावित ज़हरीले पदार्थों की जांच की है.

Advertisement

फ्रांस के मशहूर फ़ेते डे ला म्यूज़िक में सुई चुभाने की एक परेशान करने वाली घटना ने हलचल मचा दी है. कम से कम 145 लोगों, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं हैं, ने संगीत समारोह के दौरान सीरिंज से हमला किए जाने की रिपोर्ट की है. फ़्रांस पुलिस ने 12 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है और संभावित ज़हरीले पदार्थों की जांच की है, ऐसे में कुछ सवाल उठ रहे हैं: क्या यह नशीला पदार्थ था? यौन उत्पीड़न का प्रयास? या इससे भी बड़ी कोई बात? पीड़ितों ने चक्कर आने, याददाश्त खोने और छेद के निशान होने की रिपोर्ट की है.ये लक्षण GHB और रोहिप्नोल जैसी दवाओं से मिलते-जुलते हैं. सुई चुभाना क्या है और यह पूरे यूरोप में कैसे बढ़ रहा है? जानने के लिए अभी पूरा वीडियो देखें.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement